सिद्धू को दिया एेसा विभाग,शहरी वोट भी लाएंगे और केंद्र से फंड भी

Edited By Updated: 17 Mar, 2017 08:59 AM

no deputy cm post for navjot singh sidhu  sworn in as cabinet minister

नवजोत सिंह सिद्धू को स्थानीय निकाय विभाग देकर कांग्रेस ने शहरी वर्ग को अपनी तरफ  आकर्षित करने की कोशिश की है।

जालंधरः नवजोत सिंह सिद्धू को स्थानीय निकाय विभाग देकर कांग्रेस ने शहरी वर्ग को अपनी तरफ  आकर्षित करने की कोशिश की है। सिद्धू को शहरी वर्ग की पहली पसंद माना जाता है। स्थानीय निकाय विभाग हमेशा से विवादों में रहा है। सिद्धू को यह विभाग मिलने से इस विभाग की कार्यप्रणाली में सुधार की प्रबल संभावना है। कुछ ही माह में 4 निगमों के चुनाव होने हैं।

सिद्धू की पहली कोशिश यह होगी इन चुनावों में कांग्रेस को भारी जीत मिले इसलिए इस बात की संभावना है कि सिद्धू शहरों को लेकर बड़ी योजनाओं की घोषणा करें। दूसरा उनके आने से इस विभाग में पारदॢशता आएगी और अफसरों पर नकेल कसेगी। आम तौर पर इस विभाग को हमेशा से ्रभ्रष्टाचार का गढ़ माना जाता है। राजनीतिक माहिरों का कहना है कि सिद्धू की छवि ईमानदार और स्पष्ट बात करने वाले की है इसलिए अब यह देखने वाली बात होगी कि सिद्धू किस तरह से इस विभाग के खराब सिस्टम को ठीक कर पाते हैं। इसके साथ-साथ यह भी देखना होगा कि सिद्धू का फोकस केवल अमृतसर होगा या दूसरे शहर भी।

कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने उनको यह विभाग देकर खुल कर काम करने का मौका दिया है। अब सिद्धू को शहरों में काम करके दिखाना होगा। अगर सिद्धू पंजाब के शहरों की नुहार बदलने में सफल होते हैं तो इसका कांग्रेस को 2 साल बाद होने वाले लोकसभा चुनावों में फायदा होगा। सिद्धू शहरों मे काम करके भाजपा के वोट बैंक में सेंधमारी तो करेंगे ही, सिद्धू के भाजपा के कई नेताओं के साथ अच्छे संबंध हैं। यह विभाग मिलने के बाद अब सिद्धू पर यह भी जिम्मा होगा कि वह केन्द्र से शहरों के लिए फंड लेकर आएं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!