कैप्टन अमरेंद्र ने जस्टिन ट्रूडो के समक्ष उठाया खालिस्तान का मुद्दा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 21 Feb, 2018 04:19 PM

captain amarender raised khalistan issue before justin trudo

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ मुलाकात दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने खालिस्तान का मुद्दा उठाया।

अमृतसरःकनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ मुलाकात दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने खालिस्तान का मुद्दा उठाया। इस मौके उनके साथ रक्षा मंत्री हरजीत सज्जन भी मौजूद थे। मुलाकात के बाद कैप्टन ने पत्रकारों के साथ बातचीत दौरान कहा कि पंजाब में अलगाववादी ताकतों को उत्साहित करने के लिए विदेशों से फंडिंग हो रही है और फंडिंग करने वालों में कैनेडा के गरमख्याली भी शामिल हैं। कैप्टन ने कहा कि ट्रूडो ने उन्हें सहयोग का आश्वासन दिया है। 

 

गौरतलब है कि पंजाब में हुईं हिंदु नेताओं की हत्याओं की एन.आई.ए. की तरफ से जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि पंजाब में अलगाववादी ताकतों को  विदेशों से फंडिंग हो रही है। खालिस्तानी समर्थकों को फंड देने में यूके, अमरीका के अलावा कैनेडा के गरमख्याली और खालिस्तानी समर्थक भी सहयोग कर रहे हैं।

 

बता दें सितम्बर 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जस्टिन ट्रूडो के साथ हुई मुलाकात दौरान भी खालिस्तान का मुद्दा उठाया था। जस्टिन ट्रूडो की कैबिनेट में चार सिख मंत्री शामिल हैं और इनमें से हरजीत सिंह सज्जन पर खालिस्तानियों प्रति नरम रवैया अपनाने के आरोप लगते रहे हैं। कैप्टन सिंह ने हरजीत सज्जन पर खालिस्तान का आरोप लगा कर ही उनके साथ मुलाकात करने से इन्कार किया था। जस्टिन ट्रूडो द्वारा खालसा डे परेड दौरान गर्म ख्यालियों के मंच पर जाना भी भारत में मुद्दा बन गया था। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!