भारत-पाक तनावपूर्ण माहौल के चलते बेघर परिवारों को संभालने का किया प्रबंध

Edited By Updated: 01 Oct, 2016 01:57 AM

india and pakistan have managed to handle stressful environment because of the homeless families

भारत-पाक सरहद पर जहां देश की रक्षा के लिए भारतीय सेना के जांबाज सैनिक अपनी ड्यूटी तनदेही से निभा...

मोगा(पवन ग्रोवर): भारत-पाक सरहद पर जहां देश की रक्षा के लिए भारतीय सेना के जांबाज सैनिक अपनी ड्यूटी तनदेही से निभा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सरहद पर तनावपूर्ण माहौल के कारण 10 किलोमीटर के घेरे में आते गांवों को खाली करवाने से घरों से वंचित हुए फिरोजपुर, श्री अमृतसर साहिब जिलों के सरहद के नजदीक रहने वाले परिवारों की सार-संभाल का मोगा जिले के निवासियों ने जिम्मा उठाते हुए अपना देश के प्रति वफादार होने का सबूत दिया है।
 

जहां गांव डाला में श्री अमृतसर साहिब जिले के कुछ परिवारों की सार-संभाल के लिए श्री गुरु रामदास वैल्फेयर क्लब डाला तथा नौजवानों ने आगामी प्रबंध शुरू कर दिए हैं, वहीं जिले के गांव राऊंके कलां के पूर्व सरपंच सुखबीर सिंह ने भी कहा कि जिन परिवारों के पुनर्वास के लिए जिले के डिप्टी कमिश्नर तथा जिला पुलिस अधीक्षक मंजूरी देंगे। उनकी सार-संभाल के लिए गांव के लोग पूरी तरह से तैयार हैं। 


आज जब शाम के समय गांव डाला से ‘पंजाब केसरी’ द्वारा इस संबंध में विशेष तौर पर रिपोर्ट एकत्र की गई तो यह तथ्य उभर कर सामने आया कि समूचे गांव के बहुसंख्यक लोग इन परिवारों की सार-संभाल के लिए उत्साहित नजर आ रहे थे। गांववासियों का कहना था कि पाकिस्तान द्वारा समय-समय पर भारत की शांति को भंग करने की कार्रवाई की जाती है, जिसका अब मुंहतोड़ जवाब देने का सही मौका है तथा इस समय हर भारतीय का फर्ज बनता है कि वह अपने देश की रक्षा के लिए अपना योगदान दे। 

3 परिवारों का किया प्रबंध
गांव के निवासी हरकर्ण सिंह ने बताया कि गांववासियों के साथ श्री अमृतसर जिले के सरहाली गांव के 3 परिवारों ने उनसे संपर्क किया है जिनके रहने व खान-पान के लिए गांववासियों ने प्रबंध किया है। अगर गांव में ज्यादा परिवार रहने के लिए आएंगे तो गांववासी गांव के धार्मिक स्थलों के प्रबंधकों से बातचीत कर इन परिवारों के रहने के लिए वहां भी प्रबंध करेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!