(Watch Pics)ये है लेडी सिंघम जिसने विधायक की गाड़ी से हटवाए थे VIP स्टिकर

Edited By Updated: 27 Feb, 2016 02:57 PM

singham is the lady of the legislator were htwaa vip car sticker

जाब पुलिस 2012 में ज्वाॅइन ...

 लुधियानाःपंजाब पुलिस 2012 में  ज्वाॅइन करने वाली जालंधर की डेन्टिस्ट डा. रिचा अग्निहोत्री ने लुधियाना की ए.सी.पी. (ट्रैफिक) की पहली पोस्टिंग में ड्यूटी इतनी ईमानदारी से निभाई की उन्हें 'लेडी सिंघम' कहने लगे। उनका तबादला लुधियाना से जालंधर कर दिया गया है।

पी.पी.एस. अफसर डा. रिचा ने डेढ़ साल के कार्यकाल में अवेयरनेस के साथ ट्रैफिक रूल्स एन्फोर्समेंट के लिए कई कदम उठाए।उन्होंने ज्वाॅइनिंग के बाद एन्फोर्समेंट के मामले में न केवल सख्ती बरती, बल्कि नाकों पर विदाउट हेलमेट लोगों का चालान काटने की जगह ऑन द स्पॉट हेलमेट खरीदकर पहनाने का भी प्रयत्न किया। 

इसे अब अमृतसर पुलिस फॉलो कर रही है। हाल ही में हूटर वाली कारें और पटाखे वाले बुलेट को पकड़ने की भी शुरुआत उन्होंने ही की। रूल्स तोड़ते पुलिस अधिकारी  मिले या पंजाब के सी.एम. बादल की बस, ए.सी.पी. ने सबका चालान कटवाया। 

एक बार जब एम.एल.ए. बैंस की गाड़ी पर लगे स्टिकर उतरवा दिए तो शिकायत विधानसभा स्पीकर तक पहुंची।  उनको डी.टी.ओ. गर्ग के साथ विधानसभा में भी पेश होना पड़ा। लुधियाना में जब ट्रैफिक एन्फोर्समेंट के लिए स्पेशल नाकाबंदी की जा रही थी तो डाॅ. रिचा का ट्रांसफर हो रहा था। मगर पता चला तो तत्कालीन पुलिस कमिश्नर प्रमोद बान ने ट्रांसफर रुकवा दिया था। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!