हत्थे चढ़ी नकली पुलिस

Edited By Punjab Kesari,Updated: 20 Jan, 2018 11:09 AM

ludhiana police

खुद को पंजाब पुलिस का अधिकारी बताकर देह-व्यापार के अड्डों, लाटरी की दुकानों व कबाडिय़ों से धन उगाहने वाले एक शातिर गिरोह के सरगना सहित 6 लोगों को जिला पुलिस ने बड़े ही नाटकीय ढंग से काबू किया है, जबकि एक आरोपी फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

लुधियाना(महेश): खुद को पंजाब पुलिस का अधिकारी बताकर देह-व्यापार के अड्डों, लाटरी की दुकानों व कबाडिय़ों से धन उगाहने वाले एक शातिर गिरोह के सरगना सहित 6 लोगों को जिला पुलिस ने बड़े ही नाटकीय ढंग से काबू किया है, जबकि एक आरोपी फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने इस गिरोह के कब्जे से पुलिस की 2 वर्दियां 2 कारें, 2 मोटरसाइकिल, देसी कट्टा, एक खिलौना पिस्टल व छुरा बरामद किया है। उक्त गिरोह के खिलाफ थाना सदर में गिरोह बंदी का केस दर्ज किया गया है।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान खन्ना के गांव नौलड़ी के जसवंत सिंह उर्फ प्रधान, साहनेवाल के गांव बिलगा के दलविंद्र सिंह उर्फ लाली, मंडी अहमदगढ़ के खानपुर के जगप्रीत सिंह उर्फ मनी, समराला के सुरिंद्र सिंह, राजगुरु नगर के रणजीत सिंह व खानपुर की गुरमीत कौर के रूप में हुई है, जबकि फरार आरोपी निक्का की तलाश की जा रही है, जो डाबा के गोबिंद नगर का रहने वाला है। इस संबंध में शुक्रवार को सिंगल विंडो पर बुलाई गई प्रैसवार्ता में डी.सी.पी. क्राइम गगन अजीत सिंह बताया कि थाना सदर के प्रभारी इंस्पैक्टर सुखपाल सिंह बराड़ को सूचना मिली थी कि नगर में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है, जो पुलिस की वर्दी पहनकर खुद को कभी क्राइम ब्रांच, स्टेट टास्क फोर्स व नार्कोटिक सैल का अधिकारी बताकर लोगों को डरा-धमका का उनसे धन की उगाही करता है और लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता है, जिस पर पुलिस ने गिरोह पर निगाह रखनी शुरू कर दी। 

आज पुख्ता जानकारी मिली कि यह गिरोह लूटपाट की योजना बनाने के लिए गांव संगोवाल के इलाके में इकट्ठे हो रहे हैं, जिस पर पुलिस हरकत में आ गई और एक सुनसान प्लाट की घेराबंदी करके गिरोह के 6 सदस्यों को काबू कर लिया गया, जबकि इनका एक साथी भागने में कामयाब हो गया। तलाशी के दौरान गिरोह से उक्त सामान बरामद हुआ। उक्त गिरोह की कार्य प्रणाली के बारे में डी.सी.पी. ने बताया कि पुलिस की वर्दी पहनकर उक्त गिरोह तलाशी लेने के नाम पर लोगों के घरों में घुस जाता था और नशीले पदार्थों (चिट्टे) का धंधा करने का डरावा देकर उनसे धन की उगाही करता था। जसवंत हवलदार का रोल अदा करता था, जबकि लाली सादे कपड़ों में ए.एस.आई का बन जाता था और गुरमीत कौर, जो आरोपी जगप्रीत की पत्नी है, महिला अधिकारी बन जाया करती थी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!