सरे बाजार महिला खुद को लगाने लगी आग, जानें क्या था माजरा?

Edited By Updated: 24 Jun, 2016 05:31 PM

lady try to burn alive encroachment drive in market nagar

नारायण चौक पुरानी सब्जी मंडी रोड पर उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गर्इ जब एक महिला ने तेल छिड़ककर खुद को

जगराओं (भंडारी): नारायण चौक पुरानी सब्जी मंडी रोड पर उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गर्इ जब एक महिला तेल छिड़ककर खुद को आग लगाने लगी। इस बीच वहां मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित कर महिला को आग लगाने से रोका । 

 

दरअसल,जगराओं के निकट स्थित एक इलैक्ट्रोनिक्स के दुकानदार तथा नगर कौंसिल के मध्य दुकानदार के आगे स्थित एक विवादित जमीन के झगड़े के चलते जबरदस्त हंगामा हो गया। नगर कौंसिल जगराओं की टीम आज इस विवादित जमीन पर कब्जा करने जे.सी.बी. सहित पहुंची तो दुकानदार तथा उसकी पत्नी की टीम के सदस्यों के मध्य जबरदस्त तकरार हो गई। दुकानदार दम्पति ने नगर कौंसिल की टीम को कार्रवाई करने से रोकने हेतु स्वयं पर मिट्टी का तेल डाल कर आत्मदाह की धमकी दी जिस पर नगर कौंसिल की टीम वैरंग लौट गई। 

 

दुकानदार चतरदीप सिंह उर्फ डी.सी. ने बताया कि उन्होंने नगर कौंसिल से इस जमीन का नक्शा पास करवाया हुआ है जो नगर कौंसिल ने बाद में रद्द कर दिया था। वह हाईकोर्ट में लगभग 2 वर्ष पूर्व फैसला उनके हक में हो गया था परंतु कुछ दुकानदारों द्वारा हाईकोर्ट में दोबारा केस लगा दिया गया जिसकी जुलाई 2016 की तारीख है परंतु आज नगर कौंसिल जगराओं की ओर से विवादित जमीन पर सड़क बनाने हेतु नगर कौंसिल उनकी दुकान के आगे रखा सामान उठाकर ले गई और जबरदस्ती इस जमीन को जे.बी.सी. द्वारा उखाड़ देने पर बात बढ़ गई। दुकानदार ने पुलिस पर भी उनसे धक्काशाही करने का आरोप लगाया है।

 

पुलिस अधिकारियों ने दुकानदार तथा नगर कौंसिल जगराओं को विवादित जमीन के संबंध में कागजात दिखाने के लिए कहा है। नगर कौंसिल के अधिकारियों के अनुसार दुकानदार ने इस जमीन का गलत नक्शा पास करवा लिया था जिसे रद्द किया गया था।एस.एच.ओ. सिटी इंस्पैक्टर जसविंद्र सिंह ने बताया कि इस विवादित जमीन के दोनों पार्टियों को 25 जून को कागजात दिखाने के लिए कहा गया है। 

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!