हरसिमरत कौर बादल ने 100 एकड़ में बनने वाले मैगा फूड पार्क का उद्घाटन किया

Edited By Updated: 27 Sep, 2016 01:48 AM

harsimrat kaur badal inaugurated the 100 acre mega food parks to be built

लाडोवाल में आज केन्द्र सरकार व पंजाब सरकार ने सांझे तौर पर 118 करोड़ की लागत से बनने वाले मैगा फूड...

लुधियाना(अनिल): लाडोवाल में आज केन्द्र सरकार व पंजाब सरकार ने सांझे तौर पर 118 करोड़ की लागत से बनने वाले मैगा फूड पार्क बनाने का शिलान्यास केन्द्रीय फूड प्रोसैसिंग मंत्री हरसिमरत कौर बादल, उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल व केन्द्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति द्वारा रखा गया। 

 

किसानों की बदलेगी तकदीर 
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि इस मैगा फूड पार्क के बनने से पूरे जिले के किसानों की तकदीर बदल जाएगी व आम लोगों को राहत मिलेगी। पंजाब में केन्द्र सरकार ने 3 मैगा फूड पार्क मंजूर किए हैं जिनमें से पहला फूड पार्क फाजिल्का, दूसरा लाडोवाल और तीसरा पार्क कपूरथला में बनने जा रहा है। इस फूड पार्क में 50 करोड़ रुपए केन्द्र सरकार व बाकी पैसा पंजाब सरकार लगाएगी। लाडोवाल में इस फूड पार्क का नाम गुरकिरपाल मैगा फूड पार्क रखा जाएगा। 

 

40 हजार किसानों को मिलेगा लाभ 
उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि इस फूड पार्क से इस इलाके के 40 हजार किसानों को लाभ पहुंचेगा और इस इलाके के 10 हजार लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। इस मैगा फूड पार्क के बनने से यहां देश की बड़ी-बड़ी कम्पनियां अपने काम शुरू करेंगी। लाडोवाल में बनने वाले फूड पार्क में 3 कम्पनियों ने अपने प्रोजैक्ट लगाने की हरी झंडी दे दी है। केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि इस मैगा फूड पार्क से किसानों को नई तकनीक की जानकारी मिलेगी। इस दौरान हलका विधायक व संसदीय सचिव दर्शन सिंह शिवालिक ने केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत बादल, पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल व केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया। 

 

सुखबीर बोलते रहे और पंडाल खाली हो गया
फूड पार्क के शुभारंभ पर उस समय अजब स्थिति बन गई जब उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने  उद्घाटन  समारोह  को  संबोधित करना शुरू किया तो पंडाल से लोग उठकर जाने शुरू हो गए। सुखबीर के भाषण दौरान पंडाल का काफी हिस्सा खाली हो गया। सुखबीर को खाली कुॢसयों के बीच ही अपना भाषण जल्दबाजी में खत्म करना पडा। हालांकि पुलिस ने लोगों को पंडाल से न उठने व उन्हें बाहर जाने से रोकने की कोशिश की लेकिन लोग दूसरे रास्ते से बाहर निकलते गए। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!