CCTV में कैद हुअा गुंडागर्दी का नंगा नाच,महिला का कर दिया ये हाल

Edited By Updated: 26 Jun, 2016 11:50 AM

felony caught in cctv

घुमारमंडी में एक भाई द्वारा अपने हिस्से की दुकान बेचने पर रंजिश रखने लगे दूसरे भाई ने दुकान खरीदने वाले युवक पर अपने दो बेटों और

लुधियाना : घुमारमंडी में एक भाई द्वारा अपने हिस्से की दुकान बेचने पर रंजिश रखने लगे दूसरे भाई ने दुकान खरीदने वाले युवक पर अपने दो बेटों और दो दर्जन साथियों के साथ हमला कर दिया। हमलावरों ने दुकान मालिक संदीप अरोड़ा और उसकी पत्नी दीप्ति अरोड़ा पर हथियारों से हमला कर जख्मी कर दिया। फिर उन्होंने बीच बचाव करने आए दुकान के वर्करों और अन्य लोगों को भी पीटा।करीब पौना घंटा चले इस मामले के बाद हमलावरों ने जाते समय दुकान में भी तोड़फोड़ की और जान से मारने की धमकियां दीं। 

शोर सुनकर जब पड़ोसी एकत्र होने लगे तो हमलावरों ने एक पड़ोसी से भी मारपीट की और फरार हो गए जिसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद ए.सी.पी. सराभा नगर रूपिंद्र कौर सरां, थाना डिवीजन-8 और चौकी घुमार मंडी की पुलिस मौके पर पहुंच गई व मौके पर ही एक आरोपी भूपिंद्र सिंह मांगट निवासी रसूलपुर को गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। मारपीट की सारी घटना सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई जिसकी फुटेज पुलिस ने कब्जे में ले ली है। 

पुलिस ने इस मामले में मून्ज कलैक्शन के मालिक संदीप अरोड़ा की शिकायत पर भूपिंद्र सिंह मांगट, उसके बेटे दविंद्र सिंह, करणविंद्र सिंह, अमरजीत सिंह, बलबीर सिंह और चरण सिंह के खिलाफ  दुकान में घुसकर हमला करने, महिला से छेड़छाड़ करने के साथ-साथ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। 

पुलिस को दी शिकायत में संदीप अरोड़ा ने बताया कि उसने करीब एक साल पहले दुकान के साथ ही एक 131 गज का प्लाट आरोपी भूपिंद्र सिंह के भाई जङ्क्षतद्र सिंह मांगट से खरीदा था। भूपिंद्र और उसके भाई जङ्क्षतद्र के बीच प्रापर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। इसी बात को लेकर भूपिंद्र उसके साथ भी रंजिश रखने लगा था। शनिवार को उसने प्लाट का निर्माण कार्य शुरू करना था। शुक्रवार को उसे भूपिंद्र का फोन आया था और वह उसे धमकियां दे रहा था कि प्लाट पर कोई काम शुरू न कराए। शनिवार को वह अपनी पत्नी दिपी के साथ दुकान पर बैठा था कि भूपिंद्र, उसके बेटे और साथी दुकान के अंदर घुस आए और उससे मारपीट करनी शुरू कर दी। जब उसके मुलाजिम बीच-बचाव करने के लिए आए तो हमलावरों ने उसके वर्करों को भी मारपीट कर घायल कर दिया। जब उसकी पत्नी बीच-बचाव करने आई तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट करते हुए छेड़छाड़ की। इसी दौरान किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी। जांच अधिकारी जसपाल सिंह ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ  मामला दर्ज कर उनकी तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

उधर, भूपिंद्र सिंह मांगट का कहना है कि उसके व उसके भाई के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। उसके भाई ने उसकी जगह बेच दी थी व उसने पुलिस को शिकायत देकर 2 बार निर्माण कार्य भी रुकवाया था। उसके बावजूद आज फिर से निर्माण कार्य शुरू किया गया और जब वे समझाने आए तो पहले उक्त लोगों ने गालियां दी व उसके बाद हमला कर दिया। उन्होंने बचाव जरूर किया है। सी.सी.टी.वी. की फुटेज निकलवाई जाए तो साफ हो जाएगा कि उन्होंने किसी महिला पर हाथ नहीं उठाया है। पुलिस उनके साथ धक्का कर रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!