CIA स्टाफ ने इंचार्ज बलजिंदर सिंह के नेतृत्व में दो कथित आरोपियों से 3 किलो अफीम बरामद की

Edited By Punjab Kesari,Updated: 27 Feb, 2018 06:05 PM

3 kg opium recovered from two alleged accused

जिला पुलिस खन्ना के एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने आज एक प्रैस कांफ्रेंस के दौरान नशे के सौदागरों को कड़े हाथों लेते हुए साफ तौर पर संदेश दिया कि या तो वो य...

खन्ना(सुनील):  जिला पुलिस खन्ना के एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने आज एक प्रैस कांफ्रेंस के दौरान नशे के सौदागरों को कड़े हाथों लेते हुए साफ तौर पर संदेश दिया कि या तो वो यह गोरखधंधा छोड़ दें, नहीं तो जेल जाने के लिए तैयार रहें। क्योंकि, उनके नेतृत्व में पुलिस जिला खन्ना में नशे के सौदागरों की कोई जगह नहीं है। यह लोग मजबूत समाज की नींव को कमजोर करने के साथ-साथ भारत के भविष्य नौजवान वर्ग को बर्बाद करने पर तुला हुआ है, जिसे कभी सहन नहीं किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार एवं पंजाब पुलिस के डीजीपी सुरेश अरोड़ा के कड़े निर्देशों पर पुलिस द्वारा जो पूरे राज्य में नशे के सौदागरों के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई गई है के अंतर्गत इस मुहिम को पुलिस जिला खन्ना में बड़ी ही सख्ती से लागू किया गया है। उन्होंने बताया कि आज जब सीआईए स्टाफ के इंचार्ज इंस्पैक्टर बलजिंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी, जिसमें थानेदार सुरजीत सिंह इंचार्ज नारकोटिक्स सैल के साथ-साथ अन्य पुलिस कर्मचारी शामिल थे, ने बस अड्डा सलौदी समराला रोड खन्ना पर नाकाबंदी की हुई थी, तो तभी वक्त करीब 8 बजकर 50 मिनट रात को समराला रोड की तरफ से एक मोटरसाइकिल नंबर पीबी-29क्यू-4665 जिस पर दो नौजवान सवार जिन्होंने मुंह ढांप रखे थे। 

उन्हें रोक कर जब तलाशी ली गई तो उनके पास से तीन किलो अफीम बरामद हुई। कथित आरोपियों की पहचान जगसीर उर्फ सीरा पुत्र मुंशी सिंह निवासी गांव ढुडीके थाना अजीतवाल जिला मोगा एवं साकिब हुसैन अंसारी पुत्र रघीव हुसैन अंसारी निवासी रसूलवाड़ थाना उबेक जिला औरंगाबाद (बिहार) के रूप में हुई है। इस अवसर पर डीएसपी  (आई) रणजीत सिंह बदेशां, डीएसपी जगविंदर सिंह चीमा, सीआईए स्टाफ के इंचार्ज बलजिंदर सिंह, सिटी थाना एसएचओ रजनीश सूद भी उपस्थित थे। 

क्या कहना है डीएसपी जगविंदर सिंह चीमा का
जब इस संबंध में डीएसपी सिटी जगविंदर सिंह चीमा से बातचीत की गई तो उन्होंने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कथित आरोपी पिछले काफी समय से यूपी से पंजाब राज्य के विभिन्न शहरों में अफीम लाकर इसे महंगे दाम बेचते थे। जिससे इन्हें काफी अच्छा मुनाफा होता ता। उन्होंने बताया कि दोनों कथित आरोपियों को आज माननीय अदालत में पेश कर रिमांड लेने के उपरांत पूछताछ की जाएगी। पुलिस उन व्यक्तियों को भी काबू करेगी, जिनसे ये अफीम लाकर पंजाब राज्य में बेचते थे। उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोग क्रीमिनल किस्म के लोग हैं और इन पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!