नशीली गोलियों सहित महिला काबू

Edited By Punjab Kesari,Updated: 06 Nov, 2017 08:13 AM

women arrested with drugs pills

जिला श्री मुक्तसर साहिब के सीनियर पुलिस कप्तान सुशील कुमार के दिशा-निर्देशों व एस.पी. दविंद्र सिंह बराड़ मलोट उप-मंडल में 1 नवम्बर से चल रही नशे के खिलाफ मुहिम को उस समय भारी सफलता मिली जब पुलिस ने....

मलोट(जुनेजा): जिला श्री मुक्तसर साहिब के सीनियर पुलिस कप्तान सुशील कुमार के दिशा-निर्देशों व एस.पी. दविंद्र सिंह बराड़ मलोट उप-मंडल में 1 नवम्बर से चल रही नशे के खिलाफ मुहिम को उस समय भारी सफलता मिली जब पुलिस ने विभिन्न मामलों में साढ़े 8 हजार गोलियों, कैप्सूल व साढ़े 11 किलो भुक्की बरामद करके पति-पत्नी सहित 8 के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

इस संबंधी मलोट के डी.एस.पी. भूपिंद्र सिंह रंधावा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि पुलिस ने इस मुहिम में मुख्य अधिकारी लंबी जसवीर सिंह की अध्यक्षता में ए.एस.आई. प्रितपाल सिंह ने कक्खांवाली रकबे की हद में मनप्रीत कौर पत्नी जसवीर सिंह वासी पंजावा हाल आबाद कक्खांवाली को 7,000 नशीली गोलियां व 1,050 अन्य गोलियां सहित काबू कर लिया, जबकि उसका पति जसवीर सिंह पुत्र महल सिंह भागने में कामयाब रहा। 

पुलिस ने पति-पत्नी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस तरह हवलदार स्वर्ण सिंह ने रघुबीर सिंह पुत्र चानण सिंह को 600 लीटर लाहन सहित काबू करके मामला दर्ज कर लिया है। डी.एस.पी. ने बताया कि ए.एस.आई. गुरदीप सिंह ने जगरूप सिंह जूपा पुत्र करनैल सिंह वासी लालबाई की ओर रकबा हद गांव मान की ओर से 2 किलो 500 ग्राम पोस्त बरामद किया व ए.एस.आई. वासी घुद्दा व मलकीत सिंह पुत्र जोगिन्द्र सिंह वासी गुरु सहनेवाला की ओर से 9 किलो चूरा-पोस्त बरामद किया।

ए.एस.आई. प्रितपाल सिंह ने सोना सिंह उर्फ काला पुत्र धर्म सिंह व मोहकम सिंह उर्फ बब्बू पुत्र चंद सिंह वासी तरमाला की ओर से 300 नशीली गोलियों व 200 कैप्सूल बरामद करके मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारी का कहना है नशे की तस्करी में महिलाओं की शमूलियत चिंता का विषय है। आज मनप्रीत कौर भारी मात्रा में नशीली गोलियां व कैप्सूल सहित काबू में आई है जबकि 2 दिन पहले गांव झोरड़ की पारवती उर्फ मुन्नी पत्नी कोमल की ओर से 10 किलो चूरा-पोस्त बरामद किया गया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!