घटिया मैटीरियल के इस्तेमाल पर सड़कों की विजीलैंस जांच शुरू

Edited By Punjab Kesari,Updated: 20 Dec, 2017 09:17 AM

vigilance probe of roads started using substandard material

नगर निगम मोगा द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में किए विकास कार्यों में कथित तौर पर इस्तेमाल घटिया मैटीरियल के मामले की हलका विधायक डा. हरजोत कमल की ओर से की गई शिकायत पर आज विजीलैंस ब्यूरो चंडीगढ़ की टीम ने मोगा पहुंचकर शहर के वार्डों में लगी...

मोगा (पवन ग्रोवर): नगर निगम मोगा द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में किए विकास कार्यों में कथित तौर पर इस्तेमाल घटिया मैटीरियल के मामले की हलका विधायक डा. हरजोत कमल की ओर से की गई शिकायत पर आज विजीलैंस ब्यूरो चंडीगढ़ की टीम ने मोगा पहुंचकर शहर के वार्डों में लगी इंटरलॉक टाइलों तथा सड़कों पर डाले गए प्रीमिक्स की जांच शुरू कर दी। विभाग की टीम द्वारा इस दौरे को पूरी तरह गुप्त रखने का प्रयास किया गया, लेकिन मीडिया को इसकी भनक लग ही गई।

विजीलैंस की टीम ने निगम दफ्तर में रिकार्ड की जांच करने के बाद पत्रकारों को किसी भी तरह की जानकारी देने से साफ इंकार करते कहा कि सभी जानकारी एकत्रित करके विजीलैंस विभाग के उच्चाधिकारियों को भेज रहे हैं। इसके बाद अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। विभागीय तौर पर कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी। ‘पंजाब केसरी’ को सूत्रों से मिली सूचना में यह स्पष्ट हो गया है कि टीम को निगम द्वारा बनाई सड़कों में कई तरह की खामियां देखने को मिली हैं। सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में घटिया मैटीरियल के मामले में बड़ा घपला बेनकाब होने की संभावना है।

विजीलैंस टीम द्वारा इंटरलॉक टाइलों के नीचे डाले गए रेत, बजरी व पत्थर के मैटीरियल की जांच उपरांत यह भी देखा गया कि इटरलॉक टाइलों को लगाना कितना जरूरी है। यही नहीं हलका विधायक द्वारा वार्ड नं.-31 तथा 15 समेत कई अन्य वार्डों में बनाई सड़कों में इस्तेमाल किए घटिया मैटीरियल की शिकायत भी की गई थी, क्योंकि इन वार्डों में बनी सड़कें बहुत ही कम समय में खराब होने लगी हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!