ट्रेंन में सफर करने वालों के लिए अहम खबर

Edited By Punjab Kesari,Updated: 25 Nov, 2017 03:53 PM

traffic block

उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल द्वारा लखनऊ-सुल्तानपुर रेल सैक्शन पर दोहरीकरण के कार्य की वजह से 26 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक तथा अंबाला-लुधियाना रेल सैक्शन पर दोराहा-साहनेवाल के बीच निर्माण कार्य की वजह से 28 नवम्बर और 12 दिसम्बर को 2 मैगा ट्रैफिक ब्लॉक लिए...

जालंधर(गुलशन): उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल द्वारा लखनऊ-सुल्तानपुर रेल सैक्शन पर दोहरीकरण के कार्य की वजह से 26 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक तथा अंबाला-लुधियाना रेल सैक्शन पर दोराहा-साहनेवाल के बीच निर्माण कार्य की वजह से 28 नवम्बर और 12 दिसम्बर को 2 मैगा ट्रैफिक ब्लॉक लिए जा रहे हैं। ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से इस अवधि के दौरान कई ट्रेनों को रद्द किया गया है और कइयों के रूट बदले गए हैं जोकि इस प्रकार हैं- 

इन ट्रेनों का मार्ग किया परिवर्तित
12237 वाराणसी-जम्मूतवी बेगमपुरा सुपरफ ास्ट एक्सप्रैस 1 दिसम्बर से 4 दिसम्बर तक वाया वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ होते हुए आएगी। 
122&8 जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा सुपरफास्ट एक्सप्रैस &0 नवम्बर, 1 और & दिसम्बर को वाया लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी होते हुए जाएगी। 
13050 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रैस 25 नवम्बर और 26 नवम्बर को वाया लखनऊ-फैजाबाद-जफ राबाद-वाराणसी होते हुए जाएगी। 
12472 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-बांद्रा टर्मिनस स्वराज एक्सप्रैस  28 नवम्बर और 12 दिसम्बर को गिल-धूरी-राजपुरा होते हुए चलेगी।
12926 पश्चिम एक्सप्रैस 28 नवम्बर को साहनेवाल-न्यू मोरिंडा-चंडीगढ़ होते हुए जाएगी। 
22430 पठानकोट-दिल्ली सुपरफ ास्ट एक्सप्रैस 28 नवम्बर और 12 दिसम्बर को साहनेवाल-न्यू मोरिंडा-चंडीगढ़ होते हुए जाएगी। 
22429 दिल्ली-पठानकोट सुपर फ ास्ट एक्सप्रैस 28 नवम्बर और 12 दिसम्बर को चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा-साहनेवाल होते हुए जाएगी। 
15209 सहरसा-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रैस 27 नवम्बर और 11 दिसम्बर को वाया चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा-साहनेवाल होते हुए जाएगी। 
12715 नांदेड़ साहिब-अमृतसर सचखंड एक्सप्रैस 27 नवम्बर और 11 दिसम्बर को चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा-साहनेवाल होते हुए आएगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!