ब्रिज कोर्स वापस लो वर्ना 2019 के लोकसभा चुनाव में भुगतने होंगे परिणाम

Edited By Punjab Kesari,Updated: 11 Jan, 2018 10:21 AM

teacher protest

केंद्र सरकार द्वारा अध्यापकों पर थोपे जा रहे ब्रिज कोर्स के खिलाफ शिक्षकों में पनपा रोष दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।

होशियारपुर(जैन): केंद्र सरकार द्वारा अध्यापकों पर थोपे जा रहे ब्रिज कोर्स के खिलाफ शिक्षकों में पनपा रोष दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसी के विरोध में बी.एड. अध्यापक फ्रंट द्वारा आज यहां यूनियन के प्रदेश महासचिव सुरजीत राजा व प्रदेश कमेटी सदस्य वरिन्द्र विक्की के नेतृत्व में जिला प्रबंधकीय कॉम्पलैक्स समक्ष केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का पुतला फूंकते हुए प्रदर्शन किया गया।इस मौके अपने संबोधन में यूनियन के वाइस प्रधान उपकार पट्टी व जिला महासचिव जसविन्द्र पाल ने रोषपूर्वक कहा कि 6 माह का ब्रिज कोर्स बी.एड. अध्यापकों पर बेवजह थोपा जा रहा है। 

कोर्स का होगा मुकम्मल बायकाट
यूनियन नेताओं ने कहा कि इस कोर्स का यूनियन द्वारा मुकम्मल बायकाट किया जाएगा क्योंकि वे लम्बे अर्से से प्राइमरी स्कूलों में सेवा निभा रहे हैं तथा बी.एड. की योग्यता रखते हैं। यह कोर्स अनट्रेंड अध्यापकों के लिए है न कि हमारे लिए। ब्लॉक प्रधान हरबिलास, लखविन्द्र ढिल्लों, तरसेम लाल, अशोक कुमार, हरदीप सिंह, जसवीर बोदल, सतीश मुकेरियां, हरिन्द्र सिंह टांडा, संदीप बडवाल व परमिन्द्र बुल्लोवाल ने कहा कि अगर ब्रिज कोर्स का फरमान वापस न लिया गया तो शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव व मुख्यमंत्री तक का घेराव होगा। उन्होंने कहा कि सरकार को वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा। 

प्रशासनिक अधिकारियों को दिया मांग-पत्र
यूनियन नेताओं ने जिलाधीश विपुल उज्ज्वल व उपजिला शिक्षा अधिकारी धीरज वशिष्ठ को एक मांग-पत्र भी सौंपा जोकि पंजाब व केंद्र सरकार को प्रेषित था। इसमें भी दोनों सरकारों से गुहार लगाई गई है कि ब्रिज कोर्स के आदेश तुरंत वापस लिए जाएं। इस मौके पर मनजीत बजवाड़ा, रामधन सिंह मांझी, रविन्द्र रवि, सतप्रकाश, राजिन्द्र सिंह, हरीश पुरी, बलविन्द्र, शशिकांत, दलजीत माहिलपुर, जरनैल सिंह, अश्विनी राणा, हर्ष कुमार, रमेश कुमार, संदीप सिंह आदि उपस्थित थे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!