तहसीलदार की सख्ती आई काम, बूथों की चैकिंग शुरू

Edited By Punjab Kesari,Updated: 04 Jan, 2018 09:37 AM

tahsildar  s hard work and booths start checking

तहसीलदार-1 करनदीप सिंह भुल्लर द्वारा बरती गई सख्ती आखिर काम आ ही गई। बुधवार को तहसील-1 के साथ संबंधित कानूनगो जमशेर विजय कुमार ने बूथ नंबर 76 से 150 की चैकिंग की। इस दौरान उनके साथ पटवारी रोशन लाल और पटवारी गुरमीत सिंह भिंडर और रीडर-टू-तहसीलदार उमंग...

जालंधर (अमित): तहसीलदार-1 करनदीप सिंह भुल्लर द्वारा बरती गई सख्ती आखिर काम आ ही गई। बुधवार को तहसील-1 के साथ संबंधित कानूनगो जमशेर विजय कुमार ने बूथ नंबर 76 से 150 की चैकिंग की। इस दौरान उनके साथ पटवारी रोशन लाल और पटवारी गुरमीत सिंह भिंडर और रीडर-टू-तहसीलदार उमंग कुमार भी मौजूद थे।

चारों ने हर बूथ पर निजी तौर पर जाकर वहां बैठे बूथधारकों से मुलाकात की और उनकी अलाटमैंट संबंधी दस्तावेज मांगे। अधिकतर बूथधारकों ने मौके पर दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए, जिनकी रिपोर्ट तहसीलदार के पास अगली कारवाई के लिए पेश कर दी गई। गौर हो कि डी.ए.सी. के अंदर बने हुए बूथों में अपना कारोबार करने वाले कुछ बूथ होल्डर, जिनमें वसीका नवीस, टाईपिस्ट, फोटोस्टेट मशीन, कंप्यूटर टाईपिंग, एस.टी.डी.-पी.सी.ओ., अष्टामफरोश आदि शामिल हैं, की तरफ जिला प्रशासन का लाखों रुपए बकाया हैं जिनको लेकर बूथों की गहन चैकिंग किए जाने संबंधी डी.सी. ने आदेश जारी किए थे। 

किस कानूनगो ने शुरू नहीं की चैकिंग
कानूनगो जालंधर जिनकी बूथ नंबर 1 से 75, कानूनगो फोल्ड़ीवाल की, बूथ नंबर 151 से 225 और कानूनगो पतारा की बूथ नंबर 226 से 297 की चैकिंग करने की ड्यूटी लगाई गई थी। उन्होंने अभी चैकिंग का काम शुरू ही नहीं किया है। 

कानूनगोज द्वारा सौंपी गई लिस्ट की होगी गहन पड़ताल तहसीलदार-1
तहसीलदार-1 करनदीप सिंह भुल्लर ने कहा कि बुधवार से चैकिंग का काम शुरू हो गया है। इस हफ्ते सारे बूथों की चैकिंग मुकम्मल करके सभी कानूनगोज द्वारा सौंपी गई लिस्ट की गहन पड़ताल की जाएगी। अगर कोई कमी सामने आती है तो नियमानुसार बनती कारवाई की जाएगी।

चैकिंग में किस बूथ पर क्या आया सामने
-सर्वप्रथम तो बुधवार को हुई चैकिंग के दौरान यह बात सामने आई कि 76 से 100 और 147 से 150 नंबर बूथ तहसील काम्पलैक्स में मौजूद ही नहीं हैं। 
-दूसरी बात जो सामने आई वह यह थी कि बूथ नंबर 116 और 117 के बीच रास्ते वाली जगह पर नया बूथ बन चुका है। मगर यह बूथ वैध है या अवैध इसको लेकर रिपोर्ट में कुछ भी साफ नहीं किया गया।
-जांच में यह बात सामने आई कि 50 बूथों में से 14 बूथों (बूथ नंबर 104, 105, 118, 120, 123, 124, 125, 126, 130, 131, 133, 136, 145 व 146) के अलाटियों का निधन हो चुका है।
-बूथ नंबर 138 को एक साल से बंद बताया गया है।
-112, 117 बूथों पर ताला लगा पाया गया। 
-बूथ नंबर 107 पर मौके की जांच के दौरान ताला लगा पाया गया और आसपास से इस बात की पुष्टि हुई कि अलाटी विदेश गया हुआ है।
-36 में से 28 बूथधारकों की तरफ से अपनी अलाटमैंट संबंधी को दस्तावेज पेश ही नहीं किए गए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!