एक्सिस बैंकों की शाखाएं लूटने वाले गिरोह का मास्टर माइंड गिरफ्तार

Edited By Punjab Kesari,Updated: 29 Dec, 2017 01:23 PM

robbers arrested by the police

पिछले दिनों जिले में एक्सिस बैक की 2 शाखाओं को लूटने वाले 4 सदस्यीय गिरोह के मास्टरमाइंड को काबू करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। एस.पी. इन्वैस्टीगेशन तिलक राज ने पत्रकारों को जानकारी दी कि 3 नवम्बर को एक्सिस बैंक की शाखा घुर्कविंड से लुटेरों ने...

तरनतारन (रमन): पिछले दिनों जिले में एक्सिस बैक की 2 शाखाओं को लूटने वाले 4 सदस्यीय गिरोह के मास्टरमाइंड को काबू करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। एस.पी. इन्वैस्टीगेशन तिलक राज ने पत्रकारों को जानकारी दी कि 3 नवम्बर को एक्सिस बैंक की शाखा घुर्कविंड से लुटेरों ने फायर कर 6,10,000 और 15 दिसम्बर को एक्सिस बैंक की नौरंगाबाद शाखा से हथियारों की मदद से 7,25,000 रुपए लूटे थे।

आरोपियों को ट्रेस करने के लिए एस.एस.पी. दर्शन सिंह मान के दिशा-निर्देशानुसार स्पैशल टीम का गठन किया गया था जिसमें थाना सदर तरनतारन, भिखीविंड के प्रभारियों के अलावा सी.आई.ए. स्टाफ तरनतारन के इंचार्ज इंस्पैक्टर चन्द्र भूषण शर्मा भी शामिल थे। तरनतारन पुलिस ने एक और सफलता प्राप्त करते हुए लूटमार करने वाले इस गिरोह के मास्टरमांइड जोबनजीत सिंह पुत्र स्व. कुलविन्द्र सिंह निवासी ढाला हवेलियां को 1 लाख रुपए, एक 12 बोर का राइफल, 2 जिन्दा कारतूस व एक चोरी के पल्सर मोटरसाइकिल सहित काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

एस.पी. तिलक राज ने बताया कि इस सारे घटनाक्रम में कुल 4 लोगों को नामजद किया गया था जिनमें से सिकंदरपाल सिंह, पंजाब सिंह निवासी गुरु तेग बबहादुर नगर तरतारन को पुलिस ने कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि मनजीत सिंह निवासी चौगावां की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की स्पैशल टीम द्वारा छापामारी की जा रही है। लूट की कुल राशि में से 5,05,000 रुपए बरामद किए जा चुके हैं। इस मौके इंस्पैक्टर चन्द्र भूषण शर्मा, ए.एस.आई. नरेश कुमार, रीडर एस.एस.पी. सतनाम सिंह आदि उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!