आतंकवाद के दौरान पकड़े गए विस्फोटक को नष्ट करने की तैयारी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 23 Jan, 2018 03:45 PM

preparing to destroy the captured explosive during terrorism

पंजाब को तबाह करने के लिए आतंकवादियों द्वारा लाए गए सैंकड़ों किलो आर.डी.एक्स. एवं गोला बारुद को नष्ट करने के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसे जिला अमृतसर देहाती के थाना ब्यास में बनाए गए डम्प में रखा गया था। इस विस्फोटक पदार्थ को आज पंजाब...

अमृतसर (संजीव): पंजाब को तबाह करने के लिए आतंकवादियों द्वारा लाए गए सैंकड़ों किलो आर.डी.एक्स. एवं गोला बारुद को नष्ट करने के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसे जिला अमृतसर देहाती के थाना ब्यास में बनाए गए डम्प में रखा गया था। इस विस्फोटक पदार्थ को आज पंजाब पुलिस एवं सेना के बम्ब निरोधक दस्तों ने अपने कब्जे में ले लिया है, जिसे तीन दिनों में पूरी तरह से नष्ट कर दिया जाएगा।

ब्यास डम्प में रखे गए विस्फोटक में 6.5 क्विंटल आर.डी.एक्स., रॉक्ट लांचर, एंटी टैंक माइन, 70 के करीब हैंड ग्रनेट व भारी संख्या में गोलियां है। यह पूरा विस्फोटक आतंकवादियों की गिरफ्तारी व पुलिस बीच हुए मुकाबलों के उपरांत बरामद किया गया था। जिसे थाना ब्यास में बनाए डम्प में रखा जाता था। वर्ष 1984 से लेकर 1993 तक पंजाब में आतंकवादियों से जितना भी विस्फोटक पदार्थ बरामद होता गया उसे ब्यास में डम्प किया जाता था। कई सरकारों के आने जाने के बावजूद किसी ने भी इस विस्फोटक पदार्थ को गंभीरता से नहीं लिया, जब यह मामला अमृतसर देहाती के एस.एस.पी. परमपाल सिंह के ध्यान में आया तो उन्होंने तुरंत डी.जी.पी. पंजाब सुरेश अरोड़ा को सूचित किया और अदालत की आज्ञा लेकर कई वर्षों से डम्प में पड़े इस विस्फोटक पदार्थ को नष्ट करने की प्रक्रिश शुरू कर दी। 

अमृतसर व जालंधर पर मंडरा रहे थे खतरे के बादल
वर्ष 1984 से 1993 तक पड़े इस विस्फोटक पदार्थ को गंभीरता से देखा जाए तो 23 वर्षों से अमृतसर और जालंधर के बीच पड़ते शहर ब्यास के डम्प में पड़े इस विस्फोटक पदार्थ के कारण दोनों ही शहरों पर खतरा मंडरा रहा था। किसी भी साजिश के अधीन अगर इस विस्फोटक को हलकी सी भी चिंगारी लग जाती तो इससे होने वाली तबाही से अमृतसर व जालंधर अछूते न रहते। डम्प में पड़ा 6.50 क्विंटल आर.डी.एक्स. अपने आप में दोनों शहरों को पूरी तरह से तबाह करने की समर्था रखता है।

रशिया व चाइना मेड यह बारूद आता था पाकिस्तान से
सन् 1984 के बाद पंजाब को अपनी पकड़ में लेने वाले आतंकवाद को सीमा पार पाकिस्तान से आॢथक सहायता के साथ-साथ हथियार मुहैया करवाएं जाते थे। पाकिस्तान में सिखलाई लेने के उपरांत बहुत से आतंकवादी हथियारों को पंजाब के भोले-भाले लोगों पर इस्तेमाल करते थे। पाकिस्तान से आने वाला विस्फोटक एवं हथियार अधिकतर रशिया व चाइना मेड के थे। यह आधुनिक हथियार आतंकवादियों को इस लिए सप्लाई किए जाते थे ताकि वह पंजाब पुलिस के साथ लड़ सके और पंजाब में दहशत फैलाने के लिए लोगों पर इसका इस्तेमाल करें। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!