पुलिस हिरासत में मारे गए बुजुर्ग का मैजिस्ट्रेट की निगरानी में हुआ पोस्टमार्टम

Edited By Punjab Kesari,Updated: 04 Jan, 2018 11:23 AM

postmortem under the supervision of the magistrate

भुक्की बेचने के आरोप में गांव बेलूमाजरा से मंगलवार को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए हरनेक सिंह (70) की मौत होने के कारण घग्गा पुलिस उसके शव को पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल समाना लेकर आई।

समाना (शशिपाल/ अशोक): भुक्की बेचने के आरोप में गांव बेलूमाजरा से मंगलवार को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए हरनेक सिंह (70) की मौत होने के कारण घग्गा पुलिस उसके शव को पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल समाना लेकर आई।

अस्पताल में मृतक हरनेक सिंह के बेटे सुखविंद्र के जिला प्रधान एडवोकेट कश्मीर सिंह समेत पहुंचे कार्यकर्ताओं, परिजनों व गांव  वासियों ने आरोप लगाया कि बुरी तरह मारपीट व धमकाने के कारण ही हरनेक सिंह की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि जब तक आरोपी पुलिस कर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक वे मृतक के शव को न प्राप्त करेंगे और न ही संस्कार करेंगे। 

इस सूचना उपरांत पटियाला से एस.पी. सुखविंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में डी.एस.पी. समाना राजविंद्र सिंह रंधावा, डी.एस.पी. पातड़ां दविंद्र सिंह, एन.डी.एम. पातड़ां काला राम, तहसीलदार रामकृष्ण समेत भारी पुलिस फोर्स पहुंची।

शव के पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल के डाक्टर उपकार सिंह, मैडीसन विभाग के डा. जतिन डाहरा व सर्जन दिनेश पासी का 3 सदस्यीय पैनल बनाया गया, जिस की निगरानी सब-डिवीजन ज्यूडीशियल मैजिस्ट्रेट जसबीर सिंह द्वारा की गई। इस दौरान मृतक के शव का एक्सरे किया गया। डाक्टरों ने बताया कि लैब जांच के लिए मृतक का विसरा व हार्ट भेजा जा रहा है, जहां से रिपोर्ट बाद में प्राप्त होगी।

बिना इजाजत हरनेक सिंह को पकड़ने गए पुलिस कर्मी : पुलिस अधिकारी
इस अवसर पर पुलिस अधिकारी सुखविंद्र सिंह चौहान ने पत्रकारों को बताया कि घग्गा पुलिस ने आरोपी तीनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ धारा 302 आई.पी.सी. के तहत मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें बना दी हैं। सभी आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस द्वारा उन्हें पकडऩे के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी कर्मियों को किसी अधिकारी ने भी हरनेक सिंह को पकडऩे के लिए नहीं भेजा था। वे कैसे गए पुलिस द्वारा सभी मामलों की जांच की जाएगी।

पुलिस छावनी में तबदील हुआ अस्पताल
मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल लाने पर किसी प्रकार के विरोध व प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए डी.एस.पी. समाना, डी.एस.पी. पातड़ां, तहसीलदार समाना रामकृष्ण, एस.डी.एम. पातड़ां काला राम, सिटी पुलिस प्रमुख करनैल सिंह, सदर पुलिस प्रमुख  हरमनप्रीत सिंह चीमा भारी पुलिस फोर्स समेत पहुंचे हुए थे। इसके अलावा महिला पुलिस व दंगा विरोधी पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल प्रांगण के इर्द-गिर्द मौजूद थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!