बिजली बिल का 2 माह का बकाया नहीं दिया तो काट दिया कनैक्शन

Edited By Punjab Kesari,Updated: 28 Dec, 2017 12:02 PM

not pay for electricity bill

गांव माझी में गत 2 माह से पीने वाले पानी की बंद पड़ी सप्लाई को लेकर बड़ी संख्या मेंं इकट्ठे हुए दलित भाईचारे के लोगों ने खाली बाल्टी बजाकर गांव की पंचायत व वाटर सप्लाई विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।

भवानीगढ़ (संजीव): गांव माझी में गत 2 माह से पीने वाले पानी की बंद पड़ी सप्लाई को लेकर बड़ी संख्या मेंं इकट्ठे हुए दलित भाईचारे के लोगों ने खाली बाल्टी बजाकर गांव की पंचायत व वाटर सप्लाई विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। 

चौकीदार यूनियन के प्रांतीय प्रधान सतगुर सिंह माझी, बलविन्द्र सिंह, जगतार सिंह, लखविन्द्र सिंह, जसवीर सिंह, कुलदीप सिंह, रणधीर सिंह, शेर सिंह, पाल सिंह, परमजीत सिंह, मलकीत सिंह, बिल्लू सिंह माझी, गुरदीप सिंह खीपा सिंह, ङ्क्षछदो रानी, हरमीत कौर, गुरमीत कौर, माया देवी, कृष्णा देवी, अरविन्द्र कौर, सोमा रानी, लाभ कौर, शमशेर सिंह आदि ने बताया कि पिछले 2 माह के बिजली के बिल का बकाया न भरने के कारण पानी वाली टंकी का कनैक्शन काट दिया गया है। इस कारण गांव माझा माझी के 2 गांवों के पीने वाले पानी की सप्लाई बंद पड़ी है। वह पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं। पीने वाला पानी भी पड़ोसियों के घरों में लगी सबमर्सीबल मोटरों से भरकर लाना पड़ रहा है। 

महिलाओं ने बताया कि गत लंबे समय से उनके बरामदे में लगी 2 सबमर्सीबल मोटरें खराब पड़ी हैं जिनको अभी तक ठीक नहीं करवाया गया है। वह पीने वाले पानी की समस्या को लेकर गांव के सरपंच से कई बार मिल चुके हैं परन्तु इसके बावजूद कोई हल नहीं हुआ।  दूसरी ओर जब गांव की सरपंच मनजीत कौर के पति हरजीत सिंह के साथ बात की गई तो उन्होंने कहा कि पानी वाली टंकी का बिल भरने के लिए पंचायत के पास कोई फंड नहीं है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!