जहरीली वस्तु खाने से 9 बच्चों की हालत बिगड़ी, देखें तस्वीरें

Edited By Punjab Kesari,Updated: 27 Nov, 2017 08:21 AM

disease of 9 children by eating poisonous substance

जहरीली वस्तु खाने से 9 मासूम बच्चे बेहोश हो गए जिन्हें सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। उपचार करने वाले डाक्टरों ने बच्चों की हालत गंभीर बताई है। सभी बच्चों की आयु 4 से लेकर 10 साल के बीच है। गांव प्रतापपुरा में भठ्ठे पर काम करने वाले प्रवासी...

फिल्लौर (भाखड़ी): जहरीली वस्तु खाने से 9 मासूम बच्चे बेहोश हो गए जिन्हें सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। उपचार करने वाले डाक्टरों ने बच्चों की हालत गंभीर बताई है। सभी बच्चों की आयु 4 से लेकर 10 साल के बीच है। गांव प्रतापपुरा में भठ्ठे पर काम करने वाले प्रवासी मजदूरों के बच्चे पास में खेल रहे थे। खेलते-खेलते वे पास में लगी झाडिय़ों में दाखिल हो गए जहां उन्होंने कोई वस्तु खाली जिसके पश्चात सभी 9 बच्चे वहीं बेहोश होकर गिर गए। आधा घंटा बीत जाने पर जब परिवार वालों को बच्चे दिखाई नहीं दिए तो उन्होंने उनको ढूंढना शुरू कर दिया।PunjabKesari
जब उन्होंने झाडिय़ों में जाकर देखा तो सभी बच्चे इधर-उधर बेहोश गिरे पड़े थे जिनके मुंह से झाग निकल रही थी। उन्होंने तुरंत एम्बुलैंस की मदद से सभी बच्चों को सिविल अस्पताल फिल्लौर में उपचार के लिए दाखिल करवाया। बच्चों का इलाज करने वाले डाक्टर परमपाल ने बताया कि बच्चों के शरीर में कोई जहरीली वस्तु चली गई है जिस कारण उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।PunjabKesari
बच्चों को दस्त लगवा कर उनके पेट से जहरीली वस्तु निकालने की कोशिश की जा रही है। जिन बच्चों की हालत ज्यादा नाजुक है उन्हें ऑक्सीजन लगाई गई है। इलाज करवाने वाले बच्चों में पूनम (5) पुत्री भाई गनमन, नीशु (10) पुत्री मनोहर, नेहा (6) पुत्री निरोमन, लक्ष्मण (5) पुत्र मांजी, बंदू (5) पुत्री भूषण, मनू (4) पुत्री भूषण, राजा (6) पुत्र मनोहर, महाराजा (4) पुत्र मनोहर, अमर (4) पुत्र शामदेव हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!