गहरी धुंध, तेज हवाओं व ठंड ने नव वर्ष का किया खुशामदीद

Edited By Punjab Kesari,Updated: 02 Jan, 2018 04:00 PM

deep mist in kapurthala

नव वर्ष 2018 का घनी धुंध व ठंड ने खुशामदीद किया। वर्ष के पहले दिन सुबह जब लोग रात के जश्नों को मनाने के उपरांत उठे तो घनी धुंध व ठंड ने दोबारा लोगों को रजाइयों में दुबकने पर मजबूर कर दिया परंतु सरकारी दफ्तरों व प्राइवेट नौकरियों पर जाने वालों को...

सुल्तानपुर लोधी (धीर): नव वर्ष 2018 का घनी धुंध व ठंड ने खुशामदीद किया। वर्ष के पहले दिन सुबह जब लोग रात के जश्नों को मनाने के उपरांत उठे तो घनी धुंध व ठंड ने दोबारा लोगों को रजाइयों में दुबकने पर मजबूर कर दिया परंतु सरकारी दफ्तरों व प्राइवेट नौकरियों पर जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

इससे जहां रेल सेवा धुंध से प्रभावित हुई, वहीं सर्दियों की छुट्टियों के उपरांत1 सप्ताह बाद खुले कई स्कूलों में विद्यार्थियों की गिनती कम रही। जबकि नए वर्ष में पहले दिन बढ़ी ठंड व पड़े कोहरे के कारण गेहूं की बिजाई वाले किसानों के चेहरों पर रौनकें देखने को मिलीं। वहीं मौसम विभाग द्वारा सुल्तानपुर लोधी में तापमान नए वर्ष के पहले दिन कम से कम 6 डिग्री व अधिक से अधिक 17 डिग्री दर्ज किया गया व आने वाले दिनों में इसके और भी नीचे जाने की उम्मीद है।

वाहन चालकों को करना पड़ा परेशानियों का सामना
घनी धुंध ने वाहन चालकों को किसी भी घटना से बचाव के लिए हैड लाइटें जलाकर मुख्य सड़कों पर धीमी गति से वाहन चलने के लिए मजबूर किया, वहीं दोपहिया वाहन सवारों को धुंध व ठंड में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा।

ट्रेनें चलीं, पर कई घंटे लेट
धुंध ने जहां आम जन जीवन प्रभावित किया, वहीं ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से काफी देरी से चलीं जिस कारण यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर घनी धुंध व ठंड में ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा। सुल्तानपुर लोधी स्टेशन के सुपरिटैंडेट नरेश बहल ने बताया कि सुबह जम्मूतवी से चलकर बठिंडा जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रैस ट्रेन नं. 19226 जिसका सुल्तानपुर लोधी पहुंचने का समय सुबह 5.50 बजे है वह 2 घंटे 10 मिनट देरी से पहुंची। 

कोई खुश तो कोई उदास
ठंड व सुबह पड़े कोहरे ने किसानों के चेहरों पर रौनक ला दी। कोहरे के कारण गेहूं की फसल को बढऩे में काफी मदद मिलेगी। दूसरी तरफ सब्जियों व टमाटर बीजने वाले किसानों के चेहरे पर उदासी दिखाई दी। वहीं एकदम बढ़ी ठंड के कारण बाजार में गर्म कपड़े खरीदने आए ग्राहकों से दुकानों पर रौनकें लगी रहीं जिस पर दुकानदारों ने कहा कि नए वर्ष के पहले दिन का आगाज अच्छा हुआ है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!