ठंड चरम पर,विजिबिलिटी 3 मीटर व तापमान 5 डिग्री तक लुढ़का

Edited By Punjab Kesari,Updated: 02 Jan, 2018 11:06 AM

at freezing peak  visibility rolled up to 3 meters

नया साल चढ़ते ही ठंड ने अपनी पूरी रफ्तार पकड़ ली है या यह कह लिया जाए कि ठंड इस समय अपनी पूरी चरम सीमा पर है तो कोई अतिकथनी नहीं होगी।

पटियाला(बलजिन्द्र, राणा): नया साल चढ़ते ही ठंड ने अपनी पूरी रफ्तार पकड़ ली है या यह कह लिया जाए कि ठंड इस समय अपनी पूरी चरम सीमा पर है तो कोई अतिकथनी नहीं होगी।

जहां बीती रात नए साल के जश्नों की गर्माहट को कड़ाके की ठंड ने ठंडा करके रखा, वहीं विजिबिलिटी सिर्फ 3 मीटर तक ही रह गई और तापमान लुढ़क कर 5 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम विशेषज्ञों की बात मानी जाए तो पटियाला अगले एक सप्ताह तक कड़ाके की ठंड की जकड़ में रहेगा। उनके अनुसार पूरा सप्ताह तापमान में लगातार गिरावट रहेगी और शनिवार-रविवार इस साल के सबसे ठंडे दिन रह सकते हैं। 


घनी धुंध के कारण जनजीवन प्रभावित, ट्रेनें लेट
घनी धुंध के कारण जनजीवन काफी प्रभावित रहा। जहां सड़क यातायात काफी धीरे चला, वहीं पटियाला की ट्रेनें भी धुंध कारण काफी लेट हो गईं। इनमें फाजिल्का-दिल्ली इंटरसिटी 11 घंटे 44 मिनट लेट, श्रीगंगानगर-हरिद्वार 16 घंटे लेट, अम्बाला-बङ्क्षठडा 5 घंटे, दादर एक्सप्रैस 6 घंटे देरी के साथ बताई जा रही हैं। 

नए साल के जश्नों पर धुंध और ठंड ने लगाई ब्रेक

नए साल के जश्नों पर इस बार धुंध और ठंड ने जबरदस्त ब्रेक लगाई। नया साल मनाने के लिए अलग-अलग क्लबों व होटलों में समारोहों का आयोजन किया गया था परन्तु 9 बजते ही एकदम धुंध इतनी ज्यादा बढ़ गई कि विजिबिलिटी 3 मीटर तक ही रह गई, जिस कारण जो जश्न बड़े गर्मजोशी के साथ शुरू हुए थे, उनकी गर्मजोशी को ठंड ने सर्द करके रख दिया। 

आमतौर पर जब नए साल का आगाज होता है तो नौजवान सड़कों पर आकर बड़ी संख्या में भंगड़े डालते हैं, आतिशबाजी चलाते हैं और खूब जश्न मनाते हैं। इस बार जहां समारोहों का आयोजन था, वहीं किलकारियों और आतिशबाजियों का नजारा देखने को मिला, बाकी सड़कें रात 12 बजे सूनी ही नजर आ रही थीं।  इसका सबसे बड़ा कारण बहुत ज्यादा घनी धुंध व विजिबिलिटी का न होना था। धुंध चारों तरफ छाई हुई थी और बहुत थोड़ी दूरी पर भी कुछ दिखाई नहीं थी दे रहा, जिस कारण ज्यादातर नाके भी रात को हटा दिए गए थे। हालांकि कुछ स्थानों पर नौजवानों ने सड़क पर जश्न मनाए परन्तु ज्यादातर सड़कें सूनी ही रहीं। 

शनिवार-रविवार इस साल के सबसे ठंडे दिन हो सकते हैं साबित
मौसम विशेषज्ञों की बात मानी जाए तो अगले एक सप्ताह तक तापमान में लगातार गिरावट है। गिरावट भी ऐसी कि 3 दिन पहले जो कम से कम तापमान 8 से 10 डिग्री मापा जा रहा था, वह घटकर आज 5 डिग्री रह गया और अगले एक सप्ताह तक घटता-घटता शनिवार और रविवार को 2 डिग्री तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि इस हफ्ते के शनिवार-रविवार इस साल के सबसे ठंडे दिन साबित हो सकते हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!