नशीली गोलियों व अवैध शराब सहित 5 गिरफ्तार

Edited By Punjab Kesari,Updated: 02 Jan, 2018 08:46 AM

5 arrested with illegal wine

सुल्तानपुर लोधी पुलिस को नशीली गोलियों व अवैध शराब सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। थाना सुल्तानपुर लोधी प्रमुख सर्बजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ए.एस.आई. हरजीत सिंह चौकी इंचार्ज मोठावाल, एच.सी. बलवंत सिंह, एच.सी. लैंबर...

सुल्तानपुर लोधी (धीर,सोढी): सुल्तानपुर लोधी पुलिस को नशीली गोलियों व अवैध शराब सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। थाना सुल्तानपुर लोधी प्रमुख सर्बजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ए.एस.आई. हरजीत सिंह चौकी इंचार्ज मोठावाल, एच.सी. बलवंत सिंह, एच.सी. लैंबर सिंह, कांस्टेबल अमनदीप सिंह के साथ गांव मोठावाल सेंचा, नसीरेवाल, अहमदपुर छन्ना से होते हुए गांव लाटियावाल को जा रहे थे तो टी-प्वाइंट अहमदपुर छन्ना से गांव लाटियावाल के रास्ते पर एक नौजवान को शक के आधार पर रोका व पूछताछ दौरान उसने अपना नाम परमेश्वर सिंह पुत्र स्व. सुरजीत सिंह निवासी लाटियावा बताया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 200 नशीली गोलियां बरामद हुईं।

इसी प्रकार एक अन्य मामले में ए.एस.आई. लखबीर सिंह एच.सी. सुबेग सिंह, एच.सी. हरविंद्रपाल के साथ गश्त करते हुए टी-प्वाइंट डल्ला पहुंचे तो गांव डल्ला वाली साइड से एक मोटरसाइकिल पर सवार 2 नौजवानों को रोका, जिन्होंने अपना नाम दलजिंद्र सिंह उर्फ ङ्क्षनदू पुत्र शिंगारा सिंह व दूसरे ने जगदीप सिंह उर्फ जग्गा पुत्र चन्नण सिंह दोनों निवासी ताशपुर थाना सुल्तानपुर लोधी बताया व तलाशी लेने पर उनके पास बोरे में से ठेका शराब पंजाब किंग्ज सुपर व्हिस्की की 12 बोतलें (9000 एम.एल.) बरामद हुईं। थाना सुल्तानपुर लोधी ने दोनों मुजरिमों पर एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

वहीं, थाना कबीरपुर के एस.एच.ओ. जोगिन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ए.एस.आई. रणजीत सिंह पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर जा रहे थे तो एक नौजवान को शक के आधार पर रोककर पूछताछ की, जिसने अपना नाम सेवा सिंह पुत्र काबल सिंह निवासी आहलीकाला बताया। इस दौरान सेवा सिंह से बोरे में से 4680 एम.एल. अवैध शराब बरामद हुई। इसी प्रकार एक अन्य मामले में पुलिस ने गुरमेज सिंह पुत्र कर्म सिंह निवासी आहलीकला से 90 नशीली गोलियां बरामद कीं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों ही मामलों में केस दर्ज कर लिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!