44 वर्षीय होमगार्ड की डेंगू कारण मौत

Edited By Punjab Kesari,Updated: 13 Nov, 2017 01:47 PM

44 year homeguard dengue cause death

शहर में एक  44 वर्षीय होमगार्ड जोलीदास की डेंगू कारण मौत हो गई।

नाभाः शहर में एक  44 वर्षीय होमगार्ड जोलीदास की डेंगू कारण मौत हो गई।

बता दें प्रत्येक वर्ष कहर बरपाने वाले डेंगू के रोग ने इस बार भी रंग दिखाना शुरू कर दिया है। पंजाब में डेंगू के कुल 8374 संदिग्ध मरीज सामने आ चुके हैं जबकि बठिंडा में मरीजों की संख्या 174 तक पहुंच गई है। 


कैसे फैलता है?

 
1. डेंगू के सबसे ज़्यादा मामले बरसात के मौसम में देखने में आते हैं
2. डेंगू फैलाने वाले मच्छर दिन में काटते हैं
3. डेंगू मच्छर ठहरे हुए पानी में पनपते हैं, जैसे – कूलर के पानी में, रुंधे हुए नालों में और आस-पास की नालियों में।
4. डेंगू कम रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्तियों को आसानी से हो जाता है

 

डेंगू की पहचान और लक्षण

 
1. डेंगू के लक्षण 3 से 14 दिन बाद दिखते हैं
2. तेज ठंड लगकर बुख़ार आता है
3. सिर और आंखों में दर्द होता है
4. शरीर और जोड़ों में दर्द में होता है
5. भूख कम लगती है
6. जी मचलाना, उल्टी और दस्त आने लगते हैं
7. चमड़ी के नीचे लाल धब्बे आने शुरु हो जाते हैं
8. गंभीर स्थिति में आंख, नाक से खून आ जाता है

 

डेंगू मच्छर का जीवन चक्रडेंगू से आसानी से बचा जा सकता है


  1. घर के अंदर और आस पड़ोस में पानी जमा न होने दें
2. नीम की पत्तियों का धुँआ घर में फैलायें
3. पानी के सभी बर्तन को खुला न रखें
4. किचेन और वाशरूम को सूखा रखें
5. कूलर का पानी सुबह-शाम बदलते रहें
6. खिड़कियों और दरवाज़ों में जाली लगवायें
7. शरीर पर मच्छर को दूर रखने वाली क्रीम लगायें
8. शरीर पूरी तरह से ढकने वाले कपड़े पहनें
9. सोते समय मच्छर दानी का प्रयोग करें
10. घर के आस पास मच्छर मारने वाली दवा का छिड़काव करवायें

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!