युवा कांग्रेसी नेता ने दहेज के लिए पत्नी व बच्चे को घर से निकाला

Edited By Punjab Kesari,Updated: 07 Feb, 2018 09:29 AM

youth congress leader takes wife and child out of home for dowry

अपनी पत्नी को दहेज के लिए प्रताडि़त करने के मामले में थाना सिटी कपूरथला की पुलिस ने युवा कांग्रेस के एक नेता के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार तमन्ना पुत्री स्व. तोश कुमार निवासी मोहल्ला भगत सिंह गली ने...

कपूरथला (गौरव): अपनी पत्नी को दहेज के लिए प्रताडि़त करने के मामले में थाना सिटी कपूरथला की पुलिस ने युवा कांग्रेस के एक नेता के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार तमन्ना पुत्री स्व. तोश कुमार निवासी मोहल्ला भगत सिंह गली ने एस.एस.पी. संदीप शर्मा को दी अपनी लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी शादी वर्ष 2009 में अवनीश कुमार उर्फ अवि राजपूत पुत्र सतपाल निवासी मोहल्ला केसरी बाग के साथ हुई थी। शादी के एक वर्ष के बाद उनके घर एक बेटा हुआ। अवनीश कुमार के साथ उसकी शादी को लेकर ससुराल पक्ष के लोग खुश नहीं थे तथा वह उसे दहेज के लिए लगातार मानसिक व शारीरिक तौर पर प्रताडि़त करते थे। उसका पति अवनीश कुमार उर्फ अवी राजपूत उससे झगड़ा करता रहता था।

यहां तक की बेटा होने के बाद भी उसके पति ने बच्चे की खुशी में कोई खर्च नहीं किया जबकि उसके मायके वालों ने काफी खर्चा किया था। दहेज के लिए उसे घर से बाहर निकाल दिया गया। बाद में अपनी बेटी का घर बसाने के मकसद से उसके मायके वालों ने गण्यमान्य व्यक्तियों को बुलाकर सारे घटनाक्रम की जानकारी दी जिसके बाद उसके पति ने माफी मांगने की जगह 5 लाख रुपए की नकदी व कार की मांग रखी तथा कहा कि वह इन रुपयों से कोई कारोबार करना चाहता है जिसके बाद उसके मायके वालों ने अवनीश को डेढ़ लाख रुपए कारोबार खोलने के लिए दिए लेकिन इसके बावजूद उसका पति उससे दहेज की अतिरिक्त तथा टैक्सी के तौर पर एक कार की मांग करने लगा। जब लड़की के मायके वालों ने इतनी बड़ी रकम खर्च करने में असमर्थता जाहिर की तो उसके पति ने दहेज के लिए उसे बच्चे सहित घर से निकाल दिया तथा वह लंबे समय से अपने माता-पिता के घर रह रही है। 

पहले भी है मामला दर्ज 
अपनी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसके पति का कोई स्थायी कारोबार नहीं है तथा उसके पति के खिलाफ एक पहले भी मामला दर्ज है जिसके कारण उसे अपने पति से जान का खतरा भी है। एस.एस.पी. ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए वूमैन सैल को जांच के आदेश दिए। जांच के दौरान वूमैन सैल में आरोपी अवनीश कुमार उर्फ अवी राजपूत के खिलाफ सभी आरोप सही पाए गए जिसके आधार पर थाना सिटी कपूरथला की पुलिस ने आरोपी युवा कांग्रेसी नेता अवनीश कुमार उर्फ अवी राजपूत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!