सबसिडी वाले गैस सिलैंडर जा रहे रसोई की जगह बाजारों में

Edited By Punjab Kesari,Updated: 25 Feb, 2018 01:27 PM

subsidized gas cylinders going in markets instead of kitchen

शहर में कई होटल, रेहडिय़ों दुकानों तथा ढाबों द्वारा अवैध ढंग से घरेलू गैस का उपयोग व्यापार के लिए धड़ल्ले से किया जा रहा है, जिसमें खाने-पीने की चीजें बेचने वाली दुकानें व रेहडिय़ों पर सरेआम गैरकानूनी ढंग से घरेलू गैस का प्रयोग कर बिक्री की जा रही है।...

फगवाड़ा (अभिषेक): शहर में कई होटल, रेहडिय़ों दुकानों तथा ढाबों द्वारा अवैध ढंग से घरेलू गैस का उपयोग व्यापार के लिए धड़ल्ले से किया जा रहा है, जिसमें खाने-पीने की चीजें बेचने वाली दुकानें व रेहडिय़ों पर सरेआम गैरकानूनी ढंग से घरेलू गैस का प्रयोग कर बिक्री की जा रही है। वह नियमों कि धज्जियां उड़ाते हुए कमॢशयल गैस का उपयोग न करके घरों में उपयोग करने के लिए आबंटित घरेलू गैस का दुरुपयोग बेखौफ  हो रहा है।

उल्लेखनीय है कि कई बार इस मसले पर उंगली उठने के बावजूद भी यह गैरकानूनी काम बड़ी ही निडरता से निरंतर चल रहा है और अफसरशाही अभी तक अमल में नहीं आई है। जहां कई गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों को घरेलू गैस पर्याप्त तरीके से मिलने तक में मुश्किल होती है वहीं इन दुकानदारों द्वारा ब्लैक में घरेलू गैस को खरीदकर नियमों को खुलेआम चूना लगाया जा रहा है। 

घर में बेटी की शादी लेकिन नहीं मिल रही गैस : रमेश
इस मामले की पड़ताल के दौरान एक गैस एजैंसी के बाहर खड़े रमेश लाल ने ‘पंजाब केसरी’ से बात करते हुए बताया कि घर में बेटी की शादी है और ज्यादा गैस चाहिए लेकिन एजैंसी वाले यह कह कर गैस दे नहीं रहे कि आपकी मासिक गैस आबंटन मात्रा पूरी हो चुकी है जिसके चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  उन्होंने कहा की सरकार को चाहिए की इस मसले को गंभीरता से ले और छापेमारी कर गैरकानूनी ढंग से घरेलू गैस उपयोग करने वाले होटल, रेहड़ी व ढाबों पर कार्रवाई की जाए ताकि इस धंधे पर नकेल कसी जा सके और सबसिडी वाला गैस सिलैंडर सही जगह उपयोग हो सकें।  

हमारा काम बस गैस देना : गैस एजैंसी मालिक 
इस संबंधी जब स्थानीय गैस एजैंसी मालिक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमारा काम बस गैस देना है। कोई इसे अगर व्यापारिक साधन के लिए इस्तेमाल कर रहा है तो इसकी जांच करना संबंधित प्रशासन का काम है। हम तो कभी ब्लैक में गैस देते ही नहीं हैं और लोग ब्लैक में गैस खरीदते हैं यह महज एक भ्रम है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!