कड़क सर्दी :नववर्ष-2018 घरों में ही मनाने को विवश हुए अधिकतर लोग

Edited By Punjab Kesari,Updated: 01 Jan, 2018 11:30 AM

most people have been forced to celebrate new year  2018

नववर्ष-2018 के अवसर पर फगवाड़ा में अधिकतर लोगों ने अपने-अपने घरों में रहकर टी.वी. पर प्रसारित हुए नए वर्ष के कार्यक्रमों का लुत्फ उठा परिजनों को ‘हैप्पी न्यू ईयर-2018’ कहा। नववर्ष की पूर्व संध्या पर फगवाड़ा में पड़ रही कड़क सर्दी के बीच कुछ लोगों ने...

फगवाड़ा(जलोटा): नववर्ष-2018 के अवसर पर फगवाड़ा में अधिकतर लोगों ने अपने-अपने घरों में रहकर टी.वी. पर प्रसारित हुए नए वर्ष के कार्यक्रमों का लुत्फ उठा परिजनों को ‘हैप्पी न्यू ईयर-2018’ कहा। नववर्ष की पूर्व संध्या पर फगवाड़ा में पड़ रही कड़क सर्दी के बीच कुछ लोगों ने निजी तौर पर अपने दोस्तों एवं सगे संबंधियों के साथ पाॢटयों का आयोजन कर नए साल का आगाज किया तो शहर में ऐसे लोगों की भी कोई कमी नहीं थी जो मंदिरों एवं अन्य धार्मिक स्थलों पर जाकर अपने अराध्य भगवान के साथ प्रभु का आशीर्वाद ले वर्ष-2018 को वैल्कम करने में प्रभु भक्ति में लीन थे। 

फगवाड़ा में देर रात तक पूरे शहर में नए साल के जश्नों की धूम थी लेकिन हालात ये भी बयां कर रहे थे कि पूर्व वर्षों की भांति इस बार शहर के अधिकांश होटलों व रैस्टोरैंटों में नववर्ष के अवसर पर औपचारिक तौर पर किसी भी प्रकार का कोई कार्यक्रम का आयोजन नहीं हुआ है। हालांकि रात को शहर की सड़कों पर शराब के नशे में धुत्त हो कई जगह गिरे पड़े नशेडिय़ों के नजारें भी खूब देखने को मिले। आलम यह रहा कि एक तरफ तो उक्त नशेड़ी नशे में सबको ‘हैप्पी न्यू ईयर-2018’ की बधाइयां देते नहीं थक रहे थे, वहीं इनके साथ बेवजह परेशानी झेलने को मजबूर परिजन इन्हें संभालते हुए राहगीरों से घर पहुंचाने की मदद की गुहार लगा रहे थे। 

पुलिस फोर्स रही नदारद
फगवाड़ा में नववर्ष-2018 की देर रात को कहीं पर भी पुलिस फोर्स दिखाई नहीं दी। आलम यह रहा कि शहरी इलाकों में लोगों की सुरक्षा हेतु कोई पुलिस कर्मचारी व अधिकारी जनता को ढूंढते हुए भी नहीं मिला? उक्त घटे घटनाक्रम पर लोगों ने चुटकी ले कहा कि शायद सभी पुलिस कर्मचारी भी नववर्ष-2018 मना रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!