मनी एक्सचेंजर की आड़ में चल रहा है हवाला कारोबार

Edited By Punjab Kesari,Updated: 05 Feb, 2018 11:23 AM

haval business going on under the guise of money exchanger

एन.आर.आईज. का गढ़ माने जाते दोआबा क्षेत्र में मनी एक्सचेंजर की आड़ में करोड़ों रुपए का हवाला कारोबार चल रहा है। दोआबा से संबंधित कई शहरों व गांवों के हजारों लोग विदेशों की फिलहाल स्थायी इमीग्रेशन न मिलने के कारण अपने द्वारा कमाई गई रकम को हवाला...

कपूरथला (भूषण): एन.आर.आईज. का गढ़ माने जाते दोआबा क्षेत्र में मनी एक्सचेंजर की आड़ में करोड़ों रुपए का हवाला कारोबार चल रहा है। दोआबा से संबंधित कई शहरों व गांवों के हजारों लोग विदेशों की फिलहाल स्थायी इमीग्रेशन न मिलने के कारण अपने द्वारा कमाई गई रकम को हवाला कारोबारियों की मदद से घरों में भेज रहे हैं।

हालांकि इंफोर्समैंट डायरैक्टोरेट (ई.डी.) तथा पंजाब पुलिस द्वारा कई बार हवाला कारोबारियों को गिरफ्तार करने के बावजूद भी यह धंधा इस कदर अपनी जड़ें जमा चुका है कि इसका नैटवर्क पूरे दोआबा क्षेत्र के गांव-गांव तक फैल चुका है। दोआबा क्षेत्र जिसमें जिला जालंधर, होशियारपुर तथा कपूरथला से संबंधित हर चौथे परिवार का कोई न कोई सदस्य विदेश में सैटल है, इनमें से कइयों के पास तो इन देशों की स्थायी नागरिकता भी है। वहीं इनमें से हजारों लोग अभी भी उत्तरी अमरीकी देशों तथा यूरोप में नागरिकता न मिलने के कारण अस्थायी तौर पर रह रहे हैं जिस कारण उनके लिए कानूनी रास्तों के मार्फत पैसा भेजना काफी कठिन होता है। इसलिए ये लोग हवाला कारोबारियों का सहारा लेते हैं।

विदेशी करंसी से महरूम हो रहा है देश
हवाला कारोबारियों के तार पूरे भारत विशेषकर प्रदेश में काम कर रहे कई ऐसे मनी एक्सचेंजरों से जुड़े हुए हैं जो मनी एक्सचेंजर की आड़ में हवाला कारोबार को अंजाम देकर करोड़ों रुपए कमा रहे हैं तथा जिससे देश की अर्थव्यवस्था को भारी नुक्सान हो रहा है। बताया जाता है कि इस हवाला कारोबार की जड़ें इतनी विशाल हैं कि इनसे जुड़े लोग हजारों मील दूर विदेशों से कोड के आधार पर ही गांव-गांव तक अरबों रुपए की रकम पहुंचा देते हैं जिसकी जानकारी सिर्फ विदेशों से रकम भेजने वाले व्यक्ति या उसके परिवार को ही होती है लेकिन इस गैर-कानूनी कारोबार से देश विदेशी करंसी से महरूम हो जाता है। 

ई.डी. तथा पंजाब पुलिस कई शहरों में कर चुकी है छापामारी
मनी एक्सचेंज की आड़ में हवाला कारोबार को अंजाम देने वाले कई मनी एक्सचेंजरों पर ई.डी. तथा पंजाब पुलिस गत एक दशक से कई बार छापामारी के दौरान भारी बरामदगियां कर चुकी है लेकिन इसके बावजूद भी ऐसे मामले बंद नहीं हो रहे हैं। वहीं कपूरथला पुलिस द्वारा की गई बरामदगियों पर नजर दौड़ाई जाए तो कपूरथला पुलिस वर्ष 2000 से लेकर अब तक हवाला कारोबारियों से नाकाबंदी के दौरान करोड़ों रुपए बरामद कर चुकी है। इन हवाला कारोबारियों से इस ज्यादातर रकम की बरामदगी राष्ट्रीय राज मार्गों पर चैकिंग के दौरान हुई है। हवाला कारोबारियों से ज्यादातर बरामदगी फगवाड़ा, भुलत्थ तथा कपूरथला सब डिवीजनों में हुई है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!