मानवता की सेवा ही असल भक्ति : श्री विजय चोपड़ा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 19 Feb, 2018 12:22 PM

vijay chopra

मंदिर श्री बाबा भूत नाथ एवं गऊशाला के प्रांगण में एन.आर.आई. एवं समाज सेवक विजय ढींगरा की तरफ से लगवाई जा रही 65 फुट ऊंची भगवान शिव की प्रतिमा एवं ध्वज हेतु भूमि पूजन के लिए विशेष तौर पर पहुंचे श्री विजय चोपड़ा ने भूमि पूजन के उपरांत कहा कि बेशक एक...

नूरमहल(शर्मा): मंदिर श्री बाबा भूत नाथ एवं गऊशाला के प्रांगण में एन.आर.आई. एवं समाज सेवक विजय ढींगरा की तरफ से लगवाई जा रही 65 फुट ऊंची भगवान शिव की प्रतिमा एवं ध्वज हेतु भूमि पूजन के लिए विशेष तौर पर पहुंचे श्री विजय चोपड़ा ने भूमि पूजन के उपरांत कहा कि बेशक एक मंदिर में स्थापित देवी-देवताओं की प्रतिमाएं हमारी आस्था के प्रतीक के रूप में धरती पर परमात्मा की उपस्थिति का अहसास करवाती हैं और हर व्यक्ति वहां नतमस्तक भी होता है ,लेकिन मंदिर तब तक मंदिर नहीं जब तक श्रद्धालुओं के पांव वहां नहीं पड़ते।

मंदिर की अहमीयत वहां पर नतमस्तक होने वाले श्रद्धालुओं की संख्या से आंकी जाती है। श्री चोपड़ा ने कहा कि मंदिर हमारी आस्था के प्रतीक हैं लेकिन असल में मानवता की सेवा ही असल भक्ति है। उन्होंने उपस्थिति को सलाह देते हुए कहा कि आपके मंदिर में जगह की कमी नहीं है और यहां के लोग भी पूरी तरह से सक्षम हैं। गरीब, झुग्गी-झोंपड़ी में रहने वाले बच्चों के लिए शिक्षा का प्रबंध करो और गरीब विधवाओं को राशन देने का प्रबंध करो।

लड़कियों के लिए बुटीक और पार्लर की शिक्षा का भी प्रबंध कर सकते हो,जिससे लड़की शादी से पहले अपने माता-पिता का सहारा बन सकती और शादी के बाद अपनी जिन्दगी को बेहतर बनाने में अपने पती की मदद कर सकती है। नगर कौंसल नूरमहल के अध्यक्ष जगत मोहन शर्मा और श्री राम लीला कमेटी के अध्यक्ष जंग बहादुर कोहली ने श्री चोपड़ा को उनकी ओर से दिखाए मार्ग पर चलकर उनके कथनों  को मूर्त रूप देने के लिए हर संभव कोशिश करने का आश्वासन दिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!