PSEB: 10वीं का परिणाम घोषित,तरनतारन की सिमरनदीप टॉपर

Edited By Updated: 25 May, 2016 09:06 AM

pseb 10th result

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं कक्षा की सालाना परीक्षा का नतीजा 2.30 बजे घोषित कर दिया जाएगा।

मोहाली  (नियामियां): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आज 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। तरनतारन स्थित खडूर साहिब के बी.जी.एस.यू.एस. सीनियर स्कूल की सिमरनदीप कौर ने 650 में से 644 अंक प्राप्त कर प्रदेश भर में टॉप किया है। वहीं अमृतसर की भल्ला कालोनी छहर्टा के प्रभाकर सीनियर सैकेंडरी स्कूल की छात्रा सिमरनप्रीत कौर ने 643 अंक प्राप्त करके दूसरा तथा लुधियाना स्थित जगराओं के शिवालिक मॉडल स्कूल के अर्श मल्होत्रा ने 642 अंक प्राप्त कर पंजाब भर में तीसरा स्थान हासिल किया। 

पंजाब बोर्ड के शिक्षा विभाग की चेयरपर्सन डा. तेजिंद्र कौर धालीवाल ने कहा कि इस बार 10वीं का परिणाम 72.25 प्रतिशत रहा जो पिछले साल से 7 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने बताया कि स्पोर्ट्स कोटे से लुधियाना के बी.सी.एम. सीनियर सैकेंडरी स्कूल की पुष्पिंदर कौर और तनिषा शर्मा ने शत-प्रतिशत 650 प्राप्त अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया है।

 लुधियाना स्थित शिमलापुरी के तेजा सिंह स्वतंत्र सिंह मैमोरियल सीनियर सैकेंडरी स्कूल की दमनप्रीत कौर ने 650 में से 649 अंक लेकर दूसरा तथा इसी स्कूल के महकजोत सिंह ने 648 अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि इस बार 20 विद्यार्थी ऐसे हैं जो स्पोर्ट्स कोटे के 15 अंक प्राप्त करके मैरिट सूची में स्थान पाने में कामयाब रहे हैं। 

कुल 942 विद्यार्थियों को स्पोर्ट्स कोटे में ग्रेस मिली है जिनमें से 816 को 15 अंक तथा 126 को 25 अंक दिए हैं। इस बार परीक्षा में कुल 3,42,330 परीक्षार्थी बैठे जिनमें से 2,47,340 परीक्षार्थी पास हुए हैं। कुल पास प्रतिशत 72.25 रहा जो कि पिछले साल 65.77 प्रतिशत था। 

उन्होंने बताया कि 25,662 परीक्षार्थी इस बार फेल हुए तथा 69,152 की कम्पार्टमैंट है। उन्होंने बताया कि 176 विद्यर्थियों का परिणाम विभिन्न कारणों से रोका गया है। डा. धालीवाल ने बताया कि ओपन स्कूल के तहत 20,270 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे जिनमें 5897 पास होने में सफल हुए।  उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूलों के 10,255 परीक्षार्थियों ने 80 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किए। कुल 39,041 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।  

एफिलिएटिड स्कूलों का पास प्रतिशत 82.76,  एसोसिएटिड  स्कूलों का  70.46,  सरकारी  स्कूलों का 69.03 तथा एडिड स्कूलों का प्रतिशत 62.28 रहा।  जहां शहरी क्षेत्र में 16,806 विद्याॢथयों ने 80 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किए वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 22,265 विद्याॢथयों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। उन्होंने बताया कि ये परिणाम 25 मई को बोर्ड की वैबसाइट पर डाल दिए जाएंगे जहां विद्यार्थी सुबह 11 बजे के बाद देख सकेंगे। 

ग्रामीण छात्रों ने दी शहरियों को मात

शहरी से ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों का पास प्रतिशत बेहतर रहा है जो कि क्रमश: 71.46 व 72.66 है। शहरों में 77.37 लड़कियां,  66.49 लड़के, ग्रामीण क्षेत्र में 78.79 लड़कियां व 67.89 प्रतिशत लड़के पास हुए। 

लड़कियों ने फिर मारी बाजी

10वीं  की  परीक्षा  में भी लड़कियां अपना दबदबा बरकरार रखते हुए लड़कों से आगे निकल गईं। परीक्षा में लड़कियों का पास प्रतिशत जहां 78.30 रहा, वहीं लड़कों का 67.43 रहा। 

पंजाबी का परिणाम बेहतर

इस बार पंजाबी विषय का परिणाम सबसे बेहतर रहा जो कि 94.98त्न रहा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!