प्रशांत भूषण ने उत्तरी अमरीका में चलाया ‘आप’ के खिलाफ अभियान

Edited By Updated: 26 May, 2016 04:17 AM

prashant bhushan conducted campaign against aam aadmi party in north america

आम आदमी पार्टी (आप)से अलग हुए धड़े के नेताओं द्वारा बनाए गए ‘स्वराज अभियान’ की एक महत्वपूर्ण राज्य कन्वैंशन 29 मई को होने जा रही है

जालंधर  (धवन): आम आदमी पार्टी (आप)से अलग हुए धड़े के नेताओं द्वारा बनाए गए ‘स्वराज अभियान’ की एक महत्वपूर्ण राज्य कन्वैंशन 29 मई को होने जा रही है, जिसमें स्वराज अभियान द्वारा पंजाब चुनावों को लेकर अपनी रणनीति तैयार की जाएगी।

स्वराज अभियान का सबसे महत्वपूर्ण एजैंडा अगले वर्ष के शुरू में होने वाले पंजाब चुनाव हैं। कन्वैंशन में चुनावों पर ही मुख्य रूप से चर्चा होगी। स्वराज अभियान से जुड़े नेताओं का मानना है कि उन्होंने पहले ही 11 जिलों में कमेटियों का गठन कर दिया है। जल्द ही 3 और जिलों में कमेटियां बनने जा रही हैं। 

स्वराज अभियान के नेता योगिन्द्र यादव ने कहा कि उनका ग्रुप राष्ट्रीय कमेटी के लिए सदस्यों का चयन करने के लिए जिला स्तर पर आंतरिक चुनाव करवाएगा, जोकि बाद में राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी बनाने के संबंध में फैसला लेंगे। स्वराज अभियान पंजाब के संयोजक मंजीत सिंह का मानना था कि स्वराज अभियान की पहली बैठक में पंजाब से जुड़े सभी मामलों पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि स्वराज लहर को केवल एक एन.जी.ओ. ही नहीं रखा जाएगा। पार्टी नेताओं का मानना है कि चूंकि आम आदमी पार्टी अपने मुद्दों व वायदों से भटक चुकी है इसलिए राष्ट्रीय स्तर पर नई पार्टी गठित करने पर भी विचार किया जा रहा है। 

29 मई को होने वाली कन्वैंशन में लगभग 400 लोग भाग लेंगे। दूसरी ओर योगिन्द्र यादव इस बैठक में भाग नहीं ले सकेंगे, क्योंकि वह सूखा प्रभावित क्षेत्रों में पद यात्रा निकाल रहे हैं। इन सांसदों के साथ-साथ आम आदमी पार्टी के कुछ और नाराज नेताओं को भी साथ जोडऩे की कोशिशें शुरू हो गई हैं। 29 की बैठक के बाद स्वराज अभियान द्वारा पंजाब में खुलकर ‘आप’ के खिलाफ अपनी मुहिम शुरू कर दी जाएगी।

दूसरी तरफ स्वराज अभियान से जुड़े प्रशांत भूषण उत्तरी अमरीका के दौरे पर हैं तथा उन्होंने वहां पर जाकर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा जनता से किए गए झूठे वायदों तथा ‘आप’ द्वारा अपने सिद्धांतों को छोडऩे का उल्लेख किया है। प्रशांत भूषण द्वारा उत्तरी अमरीका में दिया गया रेडियो इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!