पंथक संगठनों द्वारा घोषित जत्थेदारों पर दर्ज हैं कई केस

Edited By Updated: 16 Nov, 2015 01:12 PM

panthic organizations are recorded on several cases

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बेअंत सिंह की हत्या के दोष में कैद की सजा काट रहे

जालंधर : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बेअंत सिंह की हत्या के दोष में कैद की सजा काट रहे तथा अलग-अलग पंथक संगठनों की ओर से चब्बा (अमृतसर) में विगत दिनों बुलाए गए सरबत खालसा दौरान घोषित किए गए जत्थेदारों में शामिल श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार जगतार सिंह हवारा, श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार ध्यान सिंह मंड, हरियाणा व मालवा में सरगर्म पंथक सेवा लहर के प्रमुख तथा तख्त श्री दमदमा साहिब तलवंडी साबो के जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल, दमदमी टकसाल अजनाला के प्रमुख व तख्त श्री केसगढ़ आनंदपुर साहिब के जत्थेदार अमरीक सिंह अजनाला विरुद्ध पिछले वर्षों के दौरान अलग-अलग थानों में क्रमश: 25, 16, 9, 10 केस अवैध हथियार, हत्याओं, बगावत, खालिस्तान पक्षीय नारेबाजी आदि से संबंधित दोषों तहत दर्ज किए गए थे जिनमें से कुछ के फैसले हो चुके हैं और कुछ सुनवाई अधीन हैं। 

जगतार सिंह हवारा विरुद्ध दर्ज केसः जगतार सिंह हवारा पुत्र शेर सिंह वासी हवारा थाना खमानो, जिला फतेहगढ़ साहिब विरुद्ध पुलिस डिवीजन नं. 6 जालंधर में केस नं. 138 व 139 तिथि 22-12-1995, धारा 307 आई.पी.सी., उसको जालंधर बस अड्डे से गिरफ्तार किया गया व हथियार बरामद किए गए थे। इस केस में इसे 23-3-2010 को सैशन जज चंडीगढ़ द्वारा दोषी घोषित किया गया था।

बलजीत सिंह दादूवालःइनके विरुद्ध मुकद्दमा नं. 90,16-07-07, मुकद्दमा नं. 91, 16-07-07 तहत थाना उड्डा कलां जिला सिरसा हरियाणा, मुकद्दमा नं. 33, 25-06-08 थाना जी.आर.पी. सिरसा (हरियाणा), मुकद्दमा नं. 129,25.12.12 सिरसा (हरियाणा), मुकद्दमा नं. 119,16-9-2007, थाना कालियां वाली जिला सिरसा, मुकद्दमा नं. 41, 2-3-2009 थाना जाखल जिला फतेहाबाद (हरियाणा), इसके अलावा मुकद्दमा नंबर 161, 24-8-2010 थाना कालियां वाली। 

ध्यान सिंह मंडःजिला फरीदकोट मुकद्दमा नंबर 71, 6-7-1986, थाना सादिक। जिला भटिंडा मुकद्दमा नंबर 84, 31-12-1991, थाना नेहियांवाला, मुकद्दमा नंबर 73 थाना 8.6.2005 थाना तलवंडी साबो, मुकद्दमा नंबर 22, 16-3-1992, थाना सदर भटिंडा। जिला फिरोजपुर मुकद्दमा नंबर 22, 12-3-1992, मुकद्दमा नंबर 89, 17-8-1990, थाना ममदोट मुकद्दमा नंबर 212, 17-9-1990, थाना ममदोट मुकद्दमा नंबर 72, 13-5-1996, थाना छावनी फिरोजपुर, मुकद्दमा नंबर 217, 2-7-1986, थाना ममदोट मुकद्दमा नंबर 182, 3-6-1986, थाना ममदोट मुकद्दमा नं. 185, 11-6-1986, थाना ममदोट। 

भाई अमरीक सिंहः अजनाला जिला अमृतसर मुकद्दमा नंबर 125, 8-6-2006, थाना सिविल लाइन अमृतसर, मुकद्दमा नंबर 200, 10-10-2012, थाना ई डिवीजन अमृतसर, मुकद्दमा नंबर 141, 7-9-2007 थाना झब्बाल, मुकद्दमा नं. 156, 29.7.2014 थाना झब्बाल, मुकद्दमा नंबर 107, 8-8-2008, थाना राजासांसी, मुकद्दमा नंबर 118, 11-10-2009 थाना राजासांसी, मुकद्दमा नंबर 29, 2-3-2010 दर्ज हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!