युवाओं की जवानी से खेलने वाले मनोरंजन कालिया किस मुंह से दे रहे हैं खेलों की शिक्षा:राजिंदर बेरी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 18 Feb, 2018 04:04 PM

kaliya is giving a mouth watering education

भाजपा की तरफ से सैंट्रल विधानसभा के पूर्व विधायक मनोरंजन कालिया की अध्यक्षता में वार्ड नं.-17 के अंतर्गत आते बशीरपुरा इलाके में करवाए गए ‘खेलो भारत’ कार्यक्रम पर विधायक राजिन्द्र बेरी ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि युवाओं को खेलों का संदेश देने...

जालंधर (चोपड़ा): भाजपा की तरफ से सैंट्रल विधानसभा के पूर्व विधायक मनोरंजन कालिया की अध्यक्षता में वार्ड नं.-17 के अंतर्गत आते बशीरपुरा इलाके में करवाए गए ‘खेलो भारत’ कार्यक्रम पर विधायक राजिन्द्र बेरी ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि युवाओं को खेलों का संदेश देने वाले पूर्व विधायक कालिया ने पिछले 10 सालों में खेलों को बढ़ावा देने की बजाय युवाओं के लिए बने बल्र्टन पार्क के विकास को अपनी गंदी राजनीति के चलते होने नहीं दिया था, जबकि कालिया ही उस समय स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री थे।

एक बयान जारी करते हुए विधायक बेरी ने कहा कि मजबूर, बेरोजगार, गरीब युवाओं को रोजगार देने की बजाय नशों में धकेल कर उनकी जवानी से खेलने वाले कालिया को अब खेल के माध्यम से नौजवानों को स्वस्थ रहने की शिक्षा देना कैसे याद आ गया है। वह किस मुंह से ‘खेलो भारत’ का संदेश दे रहे हैं। विधायक बेरी ने कालिया को सवालों के कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि वह जनता को बताएं कि जब उनकी छत्रछाया में युवा नशों से मर रहे थे तब वह कुम्भकर्णी नींद में क्यों सोए हुए थे? उन्होंने कहा कि सत्ता हाथों से निकल जाने के बाद अब कालिया को पछतावा होने लगा है कि उन्होंने क्यों बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने की बजाय उनकी भावनाओं व बेरोजगारी पर अपनी गंदी राजनीति की। अब कालिया अपने कर्मों व पापों को धोने की खातिर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करवा रहे हैं।

विधायक बेरी ने कहा कि अकाली-भाजपा गठबंधन सरकार के कार्यकाल में कालिया की वजह से सैंट्रल हलके में गली-गली नशे की बिक्री हुई थी। राजनीतिक प्रभाव के बल पर तस्करों को न पकडऩे की पुलिस अधिकारियों पर बंदिश लगा दी जाती थी। उन्होंने कहा कि कै. अमरेन्द्र सिंह सरकार के सत्ता संभालते ही पुलिस अधिकारियों को सारे अधिकार सौंप दिए गए थे कि वे प्रदेश भर में नशा तस्करों, गुंडागर्दी करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज भी वही पुलिस प्रशासन व अधिकारी हैं जोकि असामाजिक तत्वों की धड़-पकड़ में जुटे हुए हैं और प्रदेश की जनता को इंसाफ मिलने लगा है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!