अमरनाथ यात्रा में बेस कैंप से पवित्र गुफा तक लगेंगे 116 भंडारे

Edited By Updated: 06 Feb, 2016 09:10 PM

in the base camp to the cave shrine of amarnath yatra will bhandare 116

जम्मू-कश्मीर की सुदूर घाटियों में स्थित श्री अमरनाथ जी के पवित्र हिमलिंग के दर्शनों के लिए हर साल जाने वाले....

जालन्धर(धवन): जम्मू-कश्मीर की सुदूर घाटियों में स्थित श्री अमरनाथ जी के पवित्र हिमलिंग के दर्शनों के लिए हर साल जाने वाले लाखों श्रद्धालुओं ने जहां अभी से तैयारी शुरू कर दी है। 

यह यात्रा इस बार 2 जुलाई से 18 अगस्त तक चलेगी। वहीं इन श्रद्धालुओं की विकट परिस्थितियों में सहायता एवं लंगर आदि की सुविधा देने वाली संस्थाओं को इस बार सबसे अच्छी बात श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की उदारवादी नीति लग रही है जिसने पिछले वर्षों के मुकाबले इस बार निर्धारित समय से करीब डेढ़ माह पहले ही अधिकारिक पत्र जारी कर 116 संस्थाओं को यात्रा बेस कैंपों चंदनवाड़ी, पहलगाम, पिस्सू टॉप, पोषपत्री, शेषनाग, पंचतरनी, गुफा, दोमेल व बालटाल आदि स्थलों पर भंडारे लगाने के लिए आमंत्रित किया है। 
 
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री जतिन्द्र कुमार सिंह (आई.ए.एस.) द्वारा हस्ताक्षरित जारी इस पत्र में बोर्ड द्वारा उठाए इस कदम से उक्त सभी स्थलों पर 116 लंगर लगने की स्थिति स्पष्ट हो गई है। इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए श्री अमरनाथ भंडारा आर्गेनाइजेशन (सायबो) के अध्यक्ष राजन कपूर सोनू ने उक्त पत्र का हवाला देते हुए बताया कि बोर्ड द्वारा आमंत्रित की गई भंडारा संस्थाओं को 5 मार्च 2016 तक अपना आवेदन बोर्ड के पास जमा करवाना होगा।
 
बोर्ड ने स्पष्ट रूप से कहा कि आवेदन स्पीड पोस्ट या रजिस्टरी के जरिए 5 मार्च से पहले देना होगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि नैशनल हाईवे पर लखनपुर से लेकर बेस कैंप तक जो भी भंडारे लगते हैं, उन्हें भी जिलों के जिलाधिकारियों को अपने आवेदन समय पर जमा करवाने चाहिए ताकि यात्रा समय आने पर उन्हें किसी प्रकार की प्रशासनिक समस्या का सामना न करना पड़े। 
 
उधर, मुख्य संरक्षक राजेश गुप्ता जम्मू, संरक्षक महंत बीरेन्द्र दास (कटड़ा), सीनियर उप प्रधान विजय प्रभाकर (बटाला), महासचिव राजीव सेठी (दिल्ली), कैशियर अमित शर्मा खन्ना, सुरेश सहगल (अमृतसर), प्रेम कुमार (मुकेरिया), प्रमोद कालिया (भटिंडा), अशोक कुमार (जालन्धर), अशोक कक्कड़ (लुधियाना), जनकराज (बुढलाडा) ने बोर्ड के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि इससे भंडारा लगाने वाली संस्थाओं में उत्साह आएगा।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!