170 एकड़ स्कीम के प्लाटों की नीलामी के खिलाफ होगा हाईवे जाम

Edited By Punjab Kesari,Updated: 27 Feb, 2018 09:25 AM

improvement trust

इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट द्वारा 170 एकड़ सूर्या एन्क्लेव स्कीम के 2 पार्क नीलाम करने के खिलाफ विरोध में उतरे कालोनी निवासियों ने आज ट्रस्ट कार्यालय में ई.ओ. राजेश चौधरी से मुलाकात करके दो टूक कहा कि यदि पार्क नीलाम किए गए तो कड़ा संघर्ष होगा। 143 करोड़...

जालन्धर(पुनीत): इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट द्वारा 170 एकड़ सूर्या एन्क्लेव स्कीम के 2 पार्क नीलाम करने के खिलाफ विरोध में उतरे कालोनी निवासियों ने आज ट्रस्ट कार्यालय में ई.ओ. राजेश चौधरी से मुलाकात करके दो टूक कहा कि यदि पार्क नीलाम किए गए तो कड़ा संघर्ष होगा। 143 करोड़ रुपए के रिजर्व प्राइस पर उक्त प्लाट 7 मार्च को रैडक्रास भवन होने वाली नीलामी में नीलाम करवाए जा रहे हैं, जो पार्क बेचे जा रहे हैं उनमें एक प्लाट का रिजर्व प्राइस 30 करोड़ जबकि दूसरे का 113 करोड़ रुपए के करीब है। सूर्या एन्क्लेव वैल्फेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों ने आज ट्रस्ट अधिकारियों को साइट का नक्शा दिखा कर बताया कि इसमें 2 जगहों पर प्लाट रखे गए थे जिन्हें अब नीलाम करने की कोशिश की जा रही है जो किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्लाटधारकों ने सहूलियतों को मद्देनजर रखते हुए उक्त प्लाट खरीदे थे ताकि उन्हें व पारिवारिक सदस्यों को सैर करने सहित हरियाली और शुद्ध वातावरण मिल सके। यदि यह पार्क बेचे जाते हैं तो उन्हें उक्त सहूलियतें नहीं मिल पाएगी जिसके चलते वे संघर्ष करने को मजबूर हैं। इलाका निवासियों ने कहा कि वे रैडक्रास भवन में होने वाली नीलामी का विरोध करेंगे और इसके साथ-साथ हाईवे जाम करने से भी कतराएंगे नहीं।  

नवजोत सिंह सिद्धू से मांगा हस्तक्षेप
ट्रस्ट कार्यालय में ई.ओ. को मांग पत्र देने व विरोध करने वालों में सूर्या एन्क्लेव एसोसिएशन के रोशन लाल शर्मा, राजीव धमीजा, रमेश वोहरा, विकास लखानी, अमित अग्रवाल, विकास अग्रवाल, गुरबेज सिंह, अजीत सैनी सहित कई कालोनी निवासी मौजूद थे। इलाका निवासियों ने कहा कि इस संबंध में निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को भी चि_ी लिखकर उनका हस्तक्षेप मांगा है।

पूरे मामले की जांच की जाएगी : ई.ओ. 
इस संबंध में ई.ओ. राजेश चौधरी का कहना है कि यह उनकी जालंधर में पहली पोसिं्टग है, उन्हें इस स्कीम के बारे में जानकारी नहीं है। कुछ ही माह पहले वह जालंधर शिफ्ट हुए हैं। इलाका निवासियों ने इस स्कीम के बारे में जो जानकारियां दी हैं, उसकी जांच करवाई जाएगी और हर मसला हल होगा।  इलाका निवासियों को आश्वासन दिया गया है कि वे संबंधित ब्रांच से नक्शा इत्यादि मंगवाया गया है। नीलामी रद्द किए जाने के बारे मेें पूछे जाने पर चौधरी ने कहा कि नीलामी 7 मार्च को होनी है और इसमें अभी काफी दिन पड़े है, अभी नीलामी रद्द करने का कोई फैसला नहीं हुआ है, आने वाले दिनों में स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। 

आज सुबह चलेगा जागरूकता अभियान
प्लाट बेचने के खिलाफ कालोनी निवासियों द्वारा 27 फरवरी को जगरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिन 2 पार्कों को नीलाम करने की योजना है, वहां सैर करने वालों लोगों के साथ मुलाकात करके उनकी राय ली जाएगी। सरकार की योजना के खिलाफ लोगों को एकजुट किया जाएगा ताकि इस संघर्ष में अधिक से अधिक लोगों का सहयोग मिल सके। इलाका निवासियों ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग इन पार्कों में सैर करते हैं इसलिए उनका सहयोग बेहद आवश्यक है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!