होनहार विद्यार्थियों के लिए सुनहरी मौका, अप्लाई करों और पाओ वजीफा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 22 Mar, 2018 11:05 PM

golden opportunity for promising students

होनहार विद्यार्थियों को भविष्य में शिक्षा संबधी आ रही मुश्किलों को दूर करने के लिए बडी फॉर स्टॉडी की...

जालंधर: होनहार विद्यार्थियों को भविष्य में शिक्षा संबधी आ रही मुश्किलों को दूर करने के लिए बड्डी 4 स्टडी की तरफ से पंजाब केसरी के सहयोग द्वारा अच्छे कदम उठाए जा रहे हैं। परिवार के आर्थिक हालत के कारण होनहार बच्चे शिक्षा लेने से वंचित रह जाते हैं। इस तरह के विद्यार्थियों को प्ररेणा देने और उनके अच्छे भविष्य के लिए बड्डी 4 स्टडी की ओर से कई तरह के कोर्स शुरू किए गए हैं, जिसके तहत विद्यार्थियों को वजीफे दिए जाएंगे ताकि उनकी पढ़ाई में आने वाले खर्च के लिए किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना आए। कोर्सों का विवरण इस प्रकार है-

1.

राष्ट्रीय स्तर

छात्रवृत्ति

अमृताएंट्रेंसएग्जामिनेशन- इंजीनियरिंग (एईईई) 2018

विवरण

12वीं या समकक्ष परीक्षा पास कर चुके मेधावी विद्यार्थी जो उल्लेखित एंट्रेंसएग्जाम में भाग लेकर प्राप्त की गई रैंक के अनुसार स्कॉलरशिप का लाभ लेकर इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त करने के इच्छु कहों, वे उल्लेखित एंट्रेंसएग्जामिनेशन हेतु आवेदन कर सकते हैं।

मानदंड

विद्यार्थी की उम्र 17 से 21 वर्ष के मध्य हो व 12वीं या समकक्ष परीक्षा में मैथेमेटिक्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री में 60 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण हुआ हो व उल्लेखित प्रत्येक विषय में 55 प्रतिशत से कम का एग्रीगेटन हीं होना चाहिए।

आवेदनकैसेकरें

इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

छात्रवृत्ति/लाभ

रैंक के आधार पर विद्यार्थियों को 25% से 90% प्रतिशत तक ट्यूशन फीस में छूटदी जाएगी।

अंतिमतिथि

31 मार्च, 2018

आवेदनहेतुलिंक:

http://www.b4s.in/Kesari/AEE1

 

2.

अंतरराष्ट्रीय स्तर

छात्रवृत्ति

पीजीडीएमएड मिशन स्कॉलरशिप टूमैरिटोरियसस्टूडेंट2018

विवरण

भारतीय मे धावी ग्रेजुएट विद्यार्थी जोसीएटी, एमएटी, एक्सएटी, जीएमएटी, सीएमएटी आदि से कोई एक एंट्रेंस टेस्ट पास विद्यार्थी व मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा करने के इच्छुक विद्यार्थी पीजीडीएम एडमिशन स्कॉलरशिप टूमैरिटोरियस स्टूडेंट हेतु आवेदन कर सकतेहैं।

मानदंड

इस स्कॉलरशिप के लिए तय मानदंड इस प्रकारहैः-

कम से कम 60 प्रतिशत अंकों से ग्रेजुएटव उल्लेखित किसी एक एंट्रेंस एग्जाम में अच्छा स्कोर करने वाले विद्यार्थी।

आवेदन कैसे करें

इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकतेहैं।

छात्रवृत्ति/लाभ

अंकों के आधार पर 60,000 रुपए से 1,00,000 रुपए की फीस में छूट प्राप्त होगी।

अंति मतिथि

31 मार्च, 2018

आवेदन हेतु लिंक:

http://www.b4s.in/Kesari/PAS3

 

3.

राष्ट्रीय स्तर

छात्रवृत्ति

मोबिटफाउंडेशनपोस्टग्रेजुएशनएंडाउमेंटस्कॉलरशिप 2018

विवरण

वर्ष 2017-18 में ग्रेजुएशन डिग्री पूरी करने वाले भारतीय मे धावी विद्यार्थी जो शैक्षिक सत्र 2018 में किसी भी स्ट्रीम में पोस्टग्रेजुएशन में दाखिला लेने के इच्छुक हैं उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से मोबिट फाउंडेशन द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

मानदंड

इस स्कॉलरशिप के लिए तय मानदंड इस प्रकार हैः-

20 से 25 आयु वर्ग के आवेदक जिन्होंने ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष की परीक्षा में कम से कम 60प्रतिशत अंक हासिल किये हों।

आवेदनकैसेकरें

इच्छुक आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

छात्रवृत्ति/लाभ

चयनित किये गये1-छात्र को1लाख रुपये, 2-छात्रों को 50,000 रुपये, 4-छात्रों को 25,000रुपये व10-छात्रों को 20,000 रुपये की राशि दी जाएगी।

अंतिमतिथि

अप्रैल15, 2018

आवेदनहेतुलिंक

http://www.b4s.in/Kesari/K

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!