अनाज के बाद दलित विद्यार्थियों के लिए आए फंडों में घोटाला: जाखड़

Edited By Updated: 09 May, 2016 08:10 PM

dalit students come to the grain fund scam jakhar

पंजाब कांग्रेस विधायक दल के पूर्व नेता सुनील जाखड़ ने पंजाब भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला पर सियासी...

जालंधर(धवन): पंजाब कांग्रेस विधायक दल के पूर्व नेता सुनील जाखड़ ने पंजाब भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला पर सियासी प्रहार करते हुए कहा है कि वह अब अपना राजधर्म निभाएंगे या पार्टी धर्म। आज यहां पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए जाखड़ ने बताया कि केंद्र सरकार से पंजाब सरकार ने 6 मई 2015 को पत्र लिखकर दलित विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप के 772 करोड़ रुपए मांगे थे। सरकार ने पत्र में लिखा था कि केंद्र ने 2014-15 हेतु 245.88 करोड़ तथा 2015-16 के लिए 527.68 करोड़ रुपए अदा करने हैं। 

जाखड़ ने कहा कि दूसरी तरफ सांपला के मंत्रालय ने पंजाब सरकार को 24 जुलाई 2015 को पत्र नं. 14011/10/2015 लिखकर कहा था कि पंजाब सरकार ने दलित विद्यार्थियों  के लिए भेजी ग्रांट को खर्च करने संबंधी जो यूटिलाइजेशन सर्टीफिकेट दिया है वह सही नहीं है। पंजाब सरकार पहले ग्रांट के खर्च का पूरा हिसाब दे। 
 
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने पहले पंजाब के गोदामों में पड़े अनाज को लेकर 12000 करोड़ रुपए का घोटाला किया। दलित विद्याॢथयों के लिए आए पैसे में घोटाला हुआ है। उन्होंने कहा कि सांपला की अब अग्रिपरीक्षा है। वह अपने मंत्री पद पर रहते हुए क्या पंजाब सरकार से दलित विद्याॢथयों के फंडों का हिसाब मांगेंगे या पार्टी प्रधान होते हुए अपनी सरकार का बचाव करेंगे। 
 
उन्होंने कहा कि पंजाब में 97 अपराधिक गैंग काम कर रहे हैं। अकाली दल ने इन गैंगों का प्रयोग अगले विधानसभा चुनावों में करना था। उन्होंने कहा कि इन गैंगों को अकाली सरकार ने ही गुंडा टैक्स, रेत, बजरी, नशा व भूमाफिया के लिए प्रयोग किया। अब इनको चुनावों के निकट पैरोल पर रिहा करवाने का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार व कांग्रेस शासित राज्यों पर हमले तो करते हैं परंतु उन्हें क्या पंजाब दिखाई नहीं दे रहा है। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष शहरी राजेंद्र बेरी भी उपस्थित थे। 
 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!