जालंधर में दहशत का सन्नाटा,कई रोड बलॉक; पीएपी चौक से उठाया धरना

Edited By Updated: 20 Oct, 2015 03:58 PM

coarseness of sri guru granth sahib

माई हीरा गेट पर भारी मात्रा में पुलिस तैनात है।

जालंधर (पंकेस) माई हीरां गेट में गत दिवस हुए उग्र प्रदर्शन के बाद अाज जालंधर में बीएसएफ चौक से लेकर पीएपी तक रोड बलॉक किया हुअा है जबकि शहर में दुकानों रोज की तरह खुली हुई हैं। माई हीरा गेट पर भारी मात्रा में पुलिस तैनात है। वहीं लाडोवाली रोड पर कुछ  मार्कीट एसोसिएशनज बैठक कर फैसला लेगें कि वह अपनी दुकानें बंद नहीं करेंगे। वहीं पुलिस दहशतगर्दों की तलाश में छापेमारी करने में जुटी है। इसी तरह जालंधर कपूरथला रोड बंद कर दिया गया है। पुलिस नीला महल,मिठु बस्ती तथा सोडल रोड पर छापेमारी कर रही है। उधर,पीएपी चौक से धरना उठा लिया गया है।

ज्ञात हो कि गत दिवस  माई हीरां गेट में उग्र प्रदर्शन कर रहे युवकों ने एक बुजुर्ग दुकानदार के साथ मारपीट की थी जिसपर वहां के सभी दुकानदार एकजुट हो गए और उक्त युवकों की तरफ तेजी से बढ़े थे। दुकानदारों को एकजुट होता देख सभी हंगामाकारी अपने वाहन छोड़ तलवारें लहराते हुए बाजार से बाहर आ गए थे। इसी बीच तेजधार हथियारों से लैस युवकों ने एक जूस कार्नर और बैंक के ए.टी.एम. में तोडफ़ोड़ भी की थी। वहीं जालंधर, अमृतसर और लुधियाना में अर्ध सैनिक बलों की तैनाती कर दी गर्इ है। 

 वहीं माई हीरा गेट में सोमवार दोपहर गुंडागर्दी करने वाले युवकों का थाना बस्ती बावा खेल पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने कुल अाठ युवकों को पकड़ा। जब इस बात की सूचना सिख संगठन नेताअों को मिली तो वह थाना बस्ती बावा खेल पहुंच गए। उन्होंने पुलिस पर दबाव बनाया, जिसके चलते पुलिस को युवक छोड़ने पड़े।
 
इसके बाद वहां भाजपा नेता अमित तनेजा अौर शीतल अंगुराल अपने साथियों के साथ पहुंचे। भाजपा नेता तनेजा ने एसीपी वेस्ट रविंदर पाल संधू से सवाल किया कि अाखिर किस कारण युवकों को छोड़ा गया। तनेजा का कहना है कि पुलिस गुंडागर्दी करने वालों पर भी नुकेल नहीं कस पा रही है। एसीपी ने कहा कि जांच के बाद पता चला कि ये युवक हमला करने वालों में शामिल नहीं  थे। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। एसीपी का कहना है कि पुलिस ने खुद ही अारोपी पकड़े थे अौर खुद ही जांच के बाद छोड़़े। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!