गैस सिलैंडर की लीकेज चैक करते ब्लास्ट होने के मामले में दुकानदार पर केस दर्ज

Edited By Punjab Kesari,Updated: 11 Mar, 2018 02:13 PM

case against shopkeeper in connection with blast of gas leakage check

बस्ती बावा खेल के पास सटे चूना वाली भट्ठी में दुकान पर गैस सिलैंडर की लीकेज चैक करते समय अचानक ब्लास्ट होने के मामले में थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने दुकानदार अनिल कुमार के खिलाफ भादंसं की धारा, 420, 489, 285, 336, 337 और 7 के तहत एफ.आई.आर. दर्ज...

जालंधर (मृदुल): बस्ती बावा खेल के पास सटे चूना वाली भट्ठी में दुकान पर गैस सिलैंडर की लीकेज चैक करते समय अचानक ब्लास्ट होने के मामले में थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने दुकानदार अनिल कुमार के खिलाफ भादंसं की धारा, 420, 489, 285, 336, 337 और 7 के तहत एफ.आई.आर. दर्ज कर ली है। 

एडीशनल एस.एच.ओ. रेशम सिंह ने बताया कि आरोपी अनिल कुमार ने दुकान के बाहर गैस चूल्हा रिपेयरिंग का बोर्ड लगाया है मगर गैस चूल्हा रिपेयर करने की आड़ में वह बड़े गैस सिलैंडरों से छोटे सिलैंडरों में 100 रुपए प्रति किलो गैस भरता था। शुक्रवार रात भी वह छोटे सिलैंडर में गैस भर रहा था। इस दौरान जब उसने गैस की लीकेज चैक करने के लिए लाइटर जलाया तो अचानक लीक हो रही गैस ने आग पकड़ ली और आग का गुब्बार बाहर की ओर आया। इसके परिणामस्वरूप आसपास खड़े व्यक्ति और पुलिस कर्मी झुलस गए। 

अनिल अनफिट, गिरफ्तारी नहीं
इस घटना में दुकान मालिक अनिल कुमार भी झुलस गया था। पुलिस ने उस पर केस तो दर्ज कर लिया है परन्तु अनफिट होने के कारण उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। 

पी.सी.आर. कर्मी क्या करने गए थे दुकान में, हो रही जांच
घटना के वक्त मौजूद पी.सी.आर. बीट नं. 33 के कांस्टेबल रविंद्र और हरभजन सिंह पर लगे आरोपों की जांच भी शुरू हो गई है। कांस्टेबल रविंद्र से पूछा जा रहा है कि घटना होने के वक्त वह वहां पर क्या करने गए थे? वहीं कांस्टेबल हरभजन को दसूहा के निजी अस्पताल में रैफर कर दिया गया है जो कि फिलहाल अनफिट है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!