विधायक को जिताने वाला बनेगा चेयरमैनःकैप्टन

Edited By Updated: 23 Aug, 2016 11:16 AM

captain amarinder singh

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष कै. अमरेन्द्र सिंह ने 117 विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस के 1661 आवेदकों को एकजुट होकर काम करने व आगामी चुनाव में कांग्रेस की जीत को यकीनी बनाने के लिए कहा है।

जालंधर  (धवन): पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष कै. अमरेन्द्र सिंह ने 117 विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस के 1661 आवेदकों को एकजुट होकर काम करने व आगामी चुनाव में कांग्रेस की जीत को यकीनी बनाने के लिए कहा है। उन्होंने 2017 में कांग्रेस सरकार बनने का भरोसा जताते हुए कहा कि कांग्रेस की टिकटों को लेकर नेताओं में देखे गए भारी उत्साह से पता चलता है कि पंजाब में हवा किस तरफ बह रही है। 

 

उन्होंने कहा कि सिर्फ 117 सीटें होने के कारण 1544 कांग्रेसी उम्मीदवारों को पार्टी टिकट नहीं मिल सकेगी लेकिन वह सभी को भरोसा देना चाहते हैं कि सरकार बनने के बाद इन सभी दावेदारों के लिए बहुत सारे विकल्प उपलब्ध रहेंगे तथा उनको उचित स्थान पर एडजस्ट किया जाएगा।

 

उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि पार्टी का नामांकन हासिल करने वाले उम्मीदवार की जीत के लिए सभी मिलकर टीम की तरह काम करेंगे। उन्होंने खुलासा किया कि पार्टी द्वारा लगभग 35 टिकटें नौजवानों को देने के ऐलान के बाद युवा पीढ़ी में भारी उत्साह पाया जा रहा है तथा 30 से 35 प्रतिशत आवेदक युवा वर्ग से संबंध रखते हैं, जो ग्रैजुएट व पोस्ट ग्रैजुएट स्तर के हैं। बड़ी संख्या में महिला कांग्रेसी नेताओं ने भी टिकटों के लिए दिलचस्पी दिखाई है।

 

कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने जोर देते हुए कहा कि उम्मीदवारों की अलग-अलग जरूरी औपचारिकताओं के लिए पड़ताल की जाएगी। प्रत्येक आवेदक की योग्यता की पड़ताल के तहत उसके प्रदर्शन तथा जमीनी स्तर पर पकड़ का मूल्यांकन किया जाएगा। आवेदनों को आगे बढ़ाने से पहले डिटेल व दावों की गहराई से क्रास चैकिंग की जाएगी। उन्होंने दोहराया कि उम्मीदवारों द्वारा चुनाव जीतने की क्षमता ही उन्हें टिकट दिलवाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक टिकट के दावेदार कांग्रेसी नेताओं की समीक्षा कई स्तरों व अलग-अलग तरीकों से की जाएगी। पार्टी ने इसके लिए मजबूत वैज्ञानिक तरीका अपनाया है ताकि बेहतर उम्मीदवारों का चयन किया जा सके। 

 

कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि अंतिम सूची में जो उम्मीदवार टिकट लेने से वंचित रह जाएंगे, उन्हें कांग्रेस सरकार बनने पर महत्वपूर्ण बोर्डों व कार्पोरेशनों में एडजस्ट कर दिया जाएगा।  पार्टी के लिए प्रत्येक दावेदार महत्वपूर्ण है क्योंकि इन दावेदारों द्वारा कांग्रेस प्रचार को आने वाले दिनों में दिशा दी जाएगी। 

 

चुनावों के दौरान इन दावेदारों के प्रदर्शनों को देखने के बाद ही उन्हें चेयरमैनियों से नवाजा जाएगा।  उन्होंने खुलासा किया कि निर्वाचित होने वाले विधायकों तथा चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों में से किसी को भी बोर्ड, कार्पोरेशन या ट्रस्ट में जगह नहीं दी जाएगी। ऐसे में चेयरमैन व अन्य पद उन काबिल उम्मीदवारों को दिए जाएंगे, जो पार्टी टिकट हासिल नहीं कर सकेंगे। इन दावेदारों की विधानसभा चुनाव के दौरान उम्मीदवारों की जीत में भूमिका को नजर में रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि सिर्फ वही उम्मीदवार चेयरमैनियों के लायक होंगे, जिनके विधानसभा क्षेत्रों से पार्टी उम्मीदवार जीतेंगे। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!