गांव बल्ला के अशोक ने दूध की टंकी और टेम्पो के टायर से बनाई जुगाड़ बाइक

Edited By Updated: 23 Oct, 2016 02:48 PM

ashok village spar made from milk tank and arrange bike tire tempo

गांव बल्ला के रहने वाले अशोक कुमार ने देशी बम्बूकाट (जुगाड़ बाइक) बनाई है।

 जालंधरः गांव बल्ला के रहने वाले अशोक कुमार ने देशी बम्बूकाट (जुगाड़ बाइक) बनाई है। इस बाइक को बनाने के लिए उन्हें दिलचस्प आइडिया मिला एक फिल्म से  अशोक बताते हैं कि पंजाबी फिल्म 'बम्बूकाट' देखकर उन्हें इस तरह की बाइक बनाने का आइडिया मिला। इसके लिए उन्होंने डिस्कवर बाइक का 135 सी.सी. इंजन इस्तेमाल किया है।

बाइक का पिछला टायर टाटा मैजिक (टेम्पो) का है। उन्होंने जुगाड़ बाइक में अगला टायर स्प्लेंडर का लगाया है। बाइक को बनाने में 30 हजार रुपए खर्च हुए। अशोक ने इसमें तेल टंकी की जगह दूध के डिब्बे को इस्तेमाल किया है। अशोक से पहले मोहाली के नजदीक खरड़ में एक इम्पाेर्टेड बाइक रिपेयर की वर्कशॉप चलाने वाले रणजीत ने बम्बूकाट फिल्म के लिए ऐसी बाइक बनाई थी।रणजीत ने बताया था कि जब उन्हें जुगाड़ बाइक बनाने का प्रोजेक्ट दिया गया, तब उन्होंने इसके लिए कबाड़ का सामान इकट्‌ठा करना शुरू किया। उन्होंने पहले अपने दिमाग में बाइक की डिजाइन कर लिया और उसके बाद बनाने का काम शुरू किया।
  
 



  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!