अकाली दल-बसपा को झटका, भोगपुर के 4 पार्षदों ने थामा कांग्रेस का हाथ

Edited By Punjab Kesari,Updated: 20 Jan, 2018 09:39 AM

4  councilors join congress

अकाली दल और बसपा को आज उस समय झटका लगा जब भोगपुर के 4 पार्षदों ने साथियों सहित कांग्रेस का हाथ थाम लिया। आज स्थानीय कांग्रेस भवन में जिला कांग्रेस देहाती के प्रधान कैप्टन हरमिन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सांसद संतोख...

जालंधर(चोपड़ा): अकाली दल और बसपा को आज उस समय झटका लगा जब भोगपुर के 4 पार्षदों ने साथियों सहित कांग्रेस का हाथ थाम लिया। आज स्थानीय कांग्रेस भवन में जिला कांग्रेस देहाती के प्रधान कैप्टन हरमिन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सांसद संतोख चौधरी, पूर्व सांसद मोहिन्द्र सिंह के.पी., पूर्व विधायक कंवलजीत सिंह लाली ने अकाली नेता व पार्षद राजकुमार राजा (पार्षद), मुनीश अरोड़ा पार्षद, बसपा नेता व पार्षद निरंजन कौर, पार्षद सुखदेव अटवाल, नगर कौंसिल की पूर्व प्रधान जीत रानी व उनके समर्थकों को सिरोपा पहनाकर कांग्रेस में शामिल किया।

सांसद चौधरी ने बताया कि आदमपुर एयरबेस पर एयरपोर्ट बनवाना भी कांग्रेस की देन है। यहां से जल्द ही घरेलू उड़ानें शुरू होंगी जिसके उपरांत इसे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा दिलवाया जाएगा। मोहिन्द्र सिंह के.पी. ने बताया कि भोगपुर में 43 करोड़ रुपए की लागत से नए सीवरेज डालने का प्रोजैक्ट शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि भोगपुर को-आप्रेटिव शूगर मिल को अपग्रेड किया गया है। के.पी. ने बताया कि अगले चंद दिनों में मुख्यमंत्री कै. अमरेन्द्र सिंह से इसका उद्घाटन करवाया जाएगा। कंवलजीत लाली ने कहा कि कै. अमरेन्द्र सरकार की जनहित की नीतियों से प्रभावित होकर ही विरोधी दलों के नेता अपने भविष्य को कांग्रेस में सुरक्षित मान रहे हैं।

कै. हरमिन्द्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस में शामिल होने वाले सभी पार्षदों व उनके समर्थकों को पार्टी में उनका बनता मान-सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कै. अमरेन्द्र सिंह द्वारा किसानों का कर्जा माफ, इंडस्ट्री को सस्ती बिजली, एक्स-सॢवसमैन के लिए गार्डीनैंस ऑफ गवर्नैंस स्कीम, कलैक्टर रेटों में कमी सहित अनेकों जनहित के फैसले लिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के प्रधान सुनील जाखड़ के दिशा-निर्देशों पर 2019 के लोकसभा चुनावों में मिशन कांग्रेस को हर हालत में सफल बनाया जाएगा। इस मौके पर जिला कांग्रेस शहरी के प्रधान दलजीत सिंह आहलूवालिया, परमिंद्र सिंह मल्ली, मोहन भंडारी, जसबीर सिंह सैनी, जतिन्द्र हैप्पी, बलजिन्द्र सिंह लाडी, सन्नी अरोड़ा, बलदेव बहल, बाबा हरजीत सिंह, जसपाल सुखीजा, राकेश तलवाड़, राजिन्द्र सैनी, आकाश अरोड़ा, तिलक राज, जनरैल सिंह, सोनू अरोड़ा, ऑफिस इंचार्ज हरपाल सिंह संधू, वरुण चड्ढा व अन्य भी मौजूद थे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!