लाइसैंसी रिवाल्वर की गोली चलने से पुलिस कर्मी की मौत

Edited By Punjab Kesari,Updated: 29 Jan, 2018 08:13 AM

police man died

थाना सदर अधीन आते गांव अज्जोवाल में रविवार बाद दोपहर 3.30 बजे के करीब रिटायर्ड फौजी व इस समय पुलिस प्रशिक्षण केंद्र जहानखेलां में ट्रेनिंग पर चल रहे सिपाही 38 वर्षीय संजीव कुमार पुत्र जसवंत सिंह का रहस्यमयी परिस्थितियों में शव मिलने से गांव में...

होशियारपुर (अमरेन्द्र): थाना सदर अधीन आते गांव अज्जोवाल में रविवार बाद दोपहर 3.30 बजे के करीब रिटायर्ड फौजी व इस समय पुलिस प्रशिक्षण केंद्र जहानखेलां में ट्रेनिंग पर चल रहे सिपाही 38 वर्षीय संजीव कुमार पुत्र जसवंत सिंह का रहस्यमयी परिस्थितियों में शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। गोली सिर में लगने व लाइसैंसी रिवाल्वर पास पड़ी होने की वजह से पुलिस को लगता है कि गलती से गोली चल जाने से सिपाही संजीव कुमार की मौत हुई है। सूचना मिलते ही डी.एस.पी. (सिटी) सुखविन्द्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा करके शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी ए.एस.आई. सतनाम सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम सोमवार को होगा। पुलिस इस मामले में धारा 174 अधीन कार्रवाई कर रही है।

क्या है मामला
मौके से मिली जानकारी अनुसार मृतक संजीव कुमार फौज से रिटायरमैंट के बाद पिछले साल पंजाब पुलिस में भर्ती हुआ था। मोहाली में तैनाती के बाद इस समय वह पी.आर.टी.सी. जहानखेलां होशियारपुर में अंडर-ट्रेनिंग था। अवकाश होने की वजह से रविवार को वह गांव में ही था। चंद महीने पहले ही उसने गांव में नया मकान खरीदा था। रविवार को वह घर की सफाई के लिए निकला था। दोपहर बाद 3 बजे के करीब जब वह घर खाना खाने नहीं आया तो बेटा शिवांग उसे बुलाने गया। तब पिता को खून से लथपथ देख बाहर आकर उसने लोगों को सूचना दी। मौके पर मौजूद डी.एस.पी. (सिटी) सुखविन्द्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!