ब्यास दरिया से हो रहे भूमि कटाव से किसान परेशान

Edited By Punjab Kesari,Updated: 30 Jan, 2018 09:09 AM

farmers upset with land erosion from beas darya

ब्यास दरिया के तेज बहाव से कृषि योग्य भूमि के कटाव के कारण हो रहे नुक्सान की मार से बचाव के लिए किसानों ने सरकार के समक्ष मदद की गुहार लगाई। रड़ा मंड इलाके के अलग-अलग गांवों के किसानों की सैंकड़ों एकड़ जमीन को दरिया का तेज बहाव सुरक्षा प्रबंधों के न...

टांडा-उड़मुड़(पंडित): ब्यास दरिया के तेज बहाव से कृषि योग्य भूमि के कटाव के कारण हो रहे नुक्सान की मार से बचाव के लिए किसानों ने सरकार के समक्ष मदद की गुहार लगाई। रड़ा मंड इलाके के अलग-अलग गांवों के किसानों की सैंकड़ों एकड़ जमीन को दरिया का तेज बहाव सुरक्षा प्रबंधों के न होने से निगल चुका है।

रड़ा मंड इलाके की बड़ी समस्या ध्यान में आने पर विधायक संगत सिंह गिलजियां ने आज गांव फत्ता कुल्ला में ब्यास दरिया के किनारे हो रहे भूमि कटाव से नुक्सान का जायजा लिया। इस दौरान मौजूद किसान मनमोहन सिंह, अरविंद्र सिंह राणा, रत्न सिंह, हीरा सिंह, मोहन सिंह, हरजिंद्र सिंह, जरनैल सिंह, दिलबाग सिंह, हरबंस सिंह, करनैल सिंह, सोहन सिंह व सुक्खा रड़ा ने किसानों की इस बड़ी समस्या से विधायक गिलजियां को अवगत करवाया। 

उन्होंने बताया कि ब्यास दरिया के कारण रड़ा मंड, गंधूवाल, बहादर रजोया, फत्ता कुल्ला इत्यादि गांवों के किसानों की खेती योग्य भूमि का लगातार कटाव हो रहा है। अगर प्रशासन ने इस समस्या की ओर समय पर ध्यान नहीं दिया तो जमीन के साथ-साथ ब्यास पुल को भी नुक्सान पहुंच सकता है। उन्होंने विधायक गिलजियां से इस समस्या से बचाने व ब्यास दरिया के किनारे स्टड व अन्य सुरक्षा उपाय करवाने की अपील की।

श्री गिलजियां ने भूमि कटाव के कारण हो रहे नुक्सान का जायजा लेते हुए कहा कि इस गंभीर समस्या से किसानों को राहत दिलाने के लिए वह गुरदासपुर व होशियारपुर के जिलाधीशों से विचार-विमर्श के बाद संबंधित विभाग के प्रोपोजल को सरकार तक पहुंचाएंगे।इस दौरान ड्रेनेज विभाग के एक्सियन (गुरदासपुर) जयपाल सिंह ङ्क्षभडर ने गिलजियां को बताया कि फत्ता कुल्ला व अन्य गांवों के बचाव के लिए स्टड लगाने हेतु 80 लाख का एस्टीमेट बनाकर डी.सी. गुरदासपुर को भेजा गया है। सरकार की ओर से फंड जारी होने पर काम पहल के आधार पर करवाया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!