केंद्र ने GST लागू करके राज्यों को मोहताज बनाया: अमरेंद्र

Edited By Punjab Kesari,Updated: 06 Nov, 2017 12:45 AM

center made states happy by implementing gst

पंजाब के मुख्यमंत्री कै. अमरेंद्र सिंह ने आज केंद्र की मोदी सरकार पर सियासी हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि उसने देश में जी.एस.टी. लागू करके राज्यों को मोहताज बना दिया है क्योंकि पहले ...

जालंधर/हिमाचल(धवन): पंजाब के मुख्यमंत्री कै. अमरेंद्र सिंह ने आज केंद्र की मोदी सरकार पर सियासी हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि उसने देश में जी.एस.टी. लागू करके राज्यों को मोहताज बना दिया है क्योंकि पहले टैक्सों से होने वाली आमदनी सीधे राज्य सरकारों के खजाने में जमा होती थी परंतु जी.एस.टी. लागू होने के बाद यह सारा पैसा सीधे राज्यों से केंद्र सरकार के पास जा रहा है। मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह आज हिमाचल में लगभग आधा दर्जन चुनावी रैलियों में भाग ले रहे थे। 


मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने पहले नोटबंदी का गलत फैसला लिया जिस कारण बाजार से नकदी पूरी तरह से गायब हो गई और व्यापार में धीमापन आ गया। उसके बाद एक और गलत फैसला लेते हुए जी.एस.टी. को लागू किया गया तथा ऐसा करके राज्यों की आमदन पर सीधा प्रहार किया गया। उन्होंने कहा कि पंजाब को जी.एस.टी. की किस्त केंद्र सरकार से जुलाई महीने में मिलनी थी जो केंद्र ने जारी नहीं की। उसके बाद सितम्बर महीने में जी.एस.टी. की दूसरी किस्त केंद्र ने जारी करनी थी जिसमें से केवल 10वां हिस्सा ही पंजाब को रिलीज किया गया।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार को पता होना चाहिए कि पंजाब सरकार व अन्य राज्य सरकारों ने भी अपने सुरक्षा कर्मचारियों तथा प्रशासनिक कर्मचारियों को मासिक वेतन का भुगतान करना है इसलिए समय पर जी.एस.टी. की किस्तें रिलीज होनी चाहिएं। कैप्टन ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार वास्तव में जी.एस.टी. की किस्तें जारी करने में इसलिए देरी कर रही है ताकि राज्य सरकारों की निर्भरता केंद्र पर बनी रहे। केंद्र अपनी इच्छानुसार राज्यों को पैसे रिलीज करेगा।


उन्होंने कहा कि नोटबंदी तथा जी.एस.टी. जैसे फैसले केंद्र सरकार ने जल्दबाजी में लिए जिसका असर अब देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। मुख्यमंत्री ने हिमाचल की जनता को भाजपा को पराजित करने का आह्वान करते हुए कहा कि पंजाब के लोग भाजपा को 7 महीने पहले सबक सिखा चुके हैं, अभी हाल ही में गुरदासपुर लोकसभा सीट के उपचुनाव में भी भाजपा को करारी हार दी गई जिसमें कांग्रेस के सुनील जाखड़ ने 1.90 लाख से अधिक वोटों के अंतर से भाजपा उम्मीदवार को पराजित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा में हिमाचल को लेकर घबराहट साफ दिखाई दे रही है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोजाना हिमाचल में चुनावी दौरे पर आ रहे हैं।

 
कै. अमरेंद्र सिंह ने कहा कि वीरभद्र सिंह की बदौलत हिमाचल शिक्षा क्षेत्र में पूरे देश में पहले स्थान पर पहुंच चुका है। साक्षरता की दर हिमाचल में देश भर में सबसे अधिक है। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह ने ऐलान कर दिया है कि यह उनका अंतिम चुनाव है क्योंकि वीरभद्र सिंह इसके बाद राज्य की बागडोर युवा हाथों में सौंपना चाहते हैं परंतु हिमाचल के लोग वीरभद्र को हमेशा याद रखेंगे।  घर-घर रोजगार देने के वादे को कांग्रेस सरकार पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुलेट ट्रेन का सपना दिखा रहे हैं जबकि मौजूदा रेल ढांचे में सुधार लाने के लिए कोई कदम नहीं उठाए जा रहे। बुलेट ट्रेन की टिकट तो हवाई जहाज की टिकट से भी महंगी होगी। क्या गरीब व मध्यम वर्ग के लोग बुलेट ट्रेन में सफर कर सकेंगे? उन्होंने कहा कि मोदी गलत बयानबाजी करके जनता को भ्रमित कर रहे हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!