लूटपाट करने वाले, अंतर्राष्ट्रीय गैंग का मास्टर माइंड काबू

Edited By Updated: 25 Aug, 2016 01:35 AM

the looting the mastermind of the international gang control

जिला फाजिल्का पुलिस ने अबोहर के डा. सतीश जैन की कनपटी पर पिस्तौल...

फाजिल्का/अबोहर(नागपाल, लीलाधर, भारद्वाज, रहेजा): जिला फाजिल्का पुलिस ने अबोहर के डा. सतीश जैन की कनपटी पर पिस्तौल तान कर उन्हें लूटने का प्रयास करने वाले गिरोह के मास्टर माइंड को काबू किया है।

अबोहर के डा. सतीश जैन के घर लूट की नीयत से आया था लुटेरा गिरोह
 
फाजिल्का के एस.एस.पी. डा. नरिन्द्र भार्गव ने बताया कि 3 अगस्त को अबोहर के डा. सतीश जैन के घर लूट की नीयत से लुटेरों का गिरोह आया था जिसने उनसे पिस्तौल के बल पर लूटने की कोशिश की, परन्तु डा. जैन के शोर मचाने पर वे उन्हें घायल कर भाग गए, जिसके बाद पुलिस ने 4 अगस्त को अज्ञात व्यक्तियों पर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने 10 अगस्त को इस मामले में संलिप्त 5 व्यक्तियों को हथियारों व कार के साथ गिरफ्तार कर लिया। 
 
गिरफ्तार व्यक्तियों ने बताया कि उनके गिरोह का मास्टर माइंड बलदेव सिंह उर्फ बिट्टू वासी अबोहर है जिसने इस वारदात की योजना बनाई थी तथा कार्रवाई को मुख्य रूप से अंजाम दिया था। इसके बाद डा. भार्गव के निर्देश पर एस.पी. इंवैस्टीगेशन अमरजीत सिंह, डी.एस.पी. डी. भूपिन्द्र सिंह ने उसे पकडऩे के लिए प्रयास जारी रखे तथा गत सायं सी.आई.ए. प्रभारी राजिन्द्र कुमार ने गुप्त सूचना मिलने पर बलदेव सिंह को टी-प्वाइंट सीडफार्म अबोहर के पास से काबू कर लिया।
 
पिस्तौल, असला व हैरोइन बरामद
बलदेव सिंह की तलाशी लेने पर उससे 260 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। पुलिस ने उसके घर से वारदात में प्रयोग किया गया पिस्तौल देसी 32 बोर, 2 मैगजीन, 5 रौंंद जिंदा बरामद किए। बलदेव ने बताया कि उसने यह पिस्तौल आगरा से 35,000 रुपए में खरीदा था तथा गिरफ्तारी से बचने के लिए वह डबवाली में रह रहा था। 
 
उसने यह भी बताया कि उसने लायलपुर खालसा कालेज जालंधर से बी.ए. की थी तथा वह कालेज में 400 मीटर दौड़ का धावक भी रह चुका है। बलदेव सिंह पर पंजाब, हरियाणा तथा राजस्थान में लूटपाट व लड़ाई के करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं। वह करीब 5 मास पूर्व श्रीगंगानगर जेल से बाहर आया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!