पुलिस ने सुलझाई कत्ल की गुत्थी, प्रेमी संग मिल बेटे को उतारा मौत के घाट

Edited By Updated: 21 May, 2016 01:58 AM

police solved the murder mystery with boyfriend get murdered son wade

बटाला पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए बेटे का कत्ल करने वाली मां व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया।...

बटाला (बेरी): बटाला पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए बेटे का कत्ल करने वाली मां व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया।

 
आज सायं पुलिस लाइन में प्रैस कॉन्फ्रैंस को संबोधित करते हुए एस.पी. इन्वैस्टीगेशन जगजीत सिंह सरोआ ने कहा कि सुनील कुमार पुत्र रमेश चन्द्र निवासी हटवार थाना बराड़ी जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश हाल निवासी गांव रजादा, जो कस्बा कादियां में ज्योतिष की दुकान चलाता है, के रंजीत कौर पत्नी मुखत्यार सिंह निवासी रामपुरा के साथ अवैध संबंध थे, जिसके चलते रंजीत कौर अक्सर अपने प्रेमी पंडित सुनील कुमार को मिलने हेतु उसके घर जाती थी जबकि इसका पति मुखत्यार सिंह, जो पूर्व सैनिक है वह गुजरात के जाम नगर में प्राइवेट फैक्टरी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। 
 
एस.पी. ने बताया कि विगत 29/30 अप्रैल 2016 की मध्य रात्रि को रंजीत कौर अपने 3 बच्चों बड़े लड़के सुरजीत सिंह उर्फ रोहित, लड़की सिमरनजीत कौर व लड़के करणबीर सिंह के साथ पंडित सुनील के घर गांव रजादा में गई। वहां पर उक्त महिला ने अपने बेटे सुरजीत सिंह को चाय में नींद की गोलियां डालकर पिला दीं जिससे वह बेहोश हो गया और बाद में उक्त दोनों ने उसे साथ वाले कमरे में ले जाकर इन्वर्टर के पास लिटा दिया और इन्वर्टर की तारों से उसे करंट लगा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। 
 
एस.पी. ने आगे बताया कि इसके बाद रंजीत कौर ने अपने पति मुखत्यार सिंह को इस बारे में सूचना दी, जो 2 मई को घर में वापस आया। उसने अपनी पत्नी से पुत्र की मौत का कारण पूछा तो उसने मौत करंट लगने से हुई बताया। एस.पी. अनुसार इसके बाद उक्त दम्पति ने थाना सेखवां में अपने बेटे की मौत के मामले में किसी का कोई कसूर न होना बताया।
 
एस.पी. सरोआ ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि इस सबके चलते जब मुखत्यार सिंह को संदेह हुआ तो उसने रंजीत कौर से सख्ती से सब कुछ उगलवा लिया तो पत्नी ने बताया कि पंडित सुनील कुमार ने करंट लगाकर उसके बेटे को मार डाला था। 
 
एस.पी. ने आगे बताया कि उक्त मामले की एस.एच.ओ. श्री हरगोङ्क्षबदपुर बलजीत कौर, एस.एच.ओ. सेखवां लखविन्द्र सिंह एवं डी.एस.पी. श्री हरगोबिन्दपुर गुरविन्द्र सिंह संधू ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए रंजीत कौर व उसके प्रेमी पंडित सुनील कुमार विरुद्ध मुकद्दमा नं. 42 थाना सेखवां में केस दर्ज करने के बाद उक्त दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!