11,400 करोड़ के PNB घोटाले के बाद फिरोजपुर में भारी अफरा-तफरी का माहौल

Edited By Punjab Kesari,Updated: 26 Feb, 2018 10:21 AM

pnb scam

नीरव मोदी के पंजाब नैशनल बैंक में किए गए करीब 11 हजार 400 करोड़ के घोटाले और ओ.बी.सी. के साथ हुए करीब 394 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आने के बाद जिला फिरोजपुर के बैंकों में भी अब तक के कर्जों को लेकर अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। इन घोटालों का...

फिरोजपुर(कुमार): नीरव मोदी के पंजाब नैशनल बैंक में किए गए करीब 11 हजार 400 करोड़ के घोटाले और ओ.बी.सी. के साथ हुए करीब 394 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आने के बाद जिला फिरोजपुर के बैंकों में भी अब तक के कर्जों को लेकर अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। इन घोटालों का पर्दाफाश होने के बाद जिला फिरोजपुर के कई बैंकों को भी भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि बैंकों में आने वाले लोगों को इस बात की शंका होने लगी है कि बैंकों में उनके जमा पैसे अब मिलेंगे या नहीं और बैंक अधिकारियों को अपने ग्राहकों को समझाने में भारी जद्दोजहद करनी पड़ती है और उन्हें बताना पड़ रहा है कि बैंकों में पड़े आम लोगों के पैसे सुरक्षित हैं और उन्हें ङ्क्षचता करने की कोई जरूरत नहीं है। नीरव मोदी घोटाले के बाद बड़ी-बड़ी सियासी पार्टियों के बड़े-बड़े नेता एक-दूसरे पर दुश्मनबाजी करने में लगे हुए हैं, वहीं आम लोगों में दिन भर इस बात की चर्चा चलती रहती है कि अगर किसी ने अपने घर और व्यापार के लिए बैंकों में लाखों के कर्जे लेने होते हैं तो उनके कर्जे की बैंक प्रक्रिया काफी कठिन होती है और कई जमानतियों को अपने आयकर की कापियां लगानी पड़ती हैं तथा अपनी प्रॉपटी के कागजात बैंक के पास रखने पड़ते हैं तो 11,400 करोड़ के कर्जे कैसे मंजूर हो गए? आम लोगों का विचार है कि इन बड़े घोटालों में बड़े-बड़े अधिकारियों और सियासतदानों व प्रभावशाली लोगों का हाथ हो सकता है, जबकि छोटे अधिकारियों को गिरफ्तार करके सरकार की तरफ से अपनी जिम्मेदारियों से भागते हुए पल्ला झाड़ा जा रहा है और बड़े मगरम‘छों को आज भी बचाने का प्रयास किया जा रहा है। 


 बैंक घोटाले ने देश को कलंकित किया है : वकील महमी
फिरोजपुर के वकील एम.एल. महमी ने देश में खुल रहे बड़े-बड़े घोटालों पर गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि इन घाटालों ने देश को कलंकित किया है। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों की घोटाले में मिलीभगत साबित हो, उन अधिकारियों की सारी प्रॉपर्टी जब्त होनी चाहिए और उनके लिए सख्त सजा का प्रावधान होना चाहिए।  वकील महमी ने कहा कि जिनकी जाली रिपोर्ट पर करोड़ों-अरबों के कर्जे उपलब्ध करवाए जाते हैं, उनकी रिपोर्ट झूठा व गलत साहिब होने पर उनकी भी सारी प्रॉपर्टी जब्त होनी चाहिए और सजा का बराबर प्रावधान होना चाहिए। 

सभी बैंकों की तरफ से दिए गए कर्जों की गंभीरता से समीक्षा की जानी चाहिए : जुगनू गोयल
फिरोजपुर शहर रोटरी क्लब के पूर्व प्रधान, व्यापार मंडल के पदाधिकारी और एन.जी.ओ. जुगनू गोयल ने शंका व्यक्त की है कि जिला फिरोजपुर में भी कुछ बैंकों ने कुछ समय पहले बड़े-बड़े कर्ज केस किए थे, उन केसों की समीक्षा की जानी चाहिए और उनके साथ लगाई गई बैलेंस शीटों व रिपोर्टों की जांच करके पता लगाया जाना चाहिए कि बैलेंस शीटें और रिपोर्टें ठीक हैं या बोगस तैयार की गई हैं। गोयल ने कहा कि कई बैंकों की तरफ से किए गए करोड़ों रुपए के बड़े लोन केसों में मोटी कमीशनें लेने के आरोप लग रहे हैं और कई बैंकों के अधिकारियों पर ये आरोप लगाए गए हैं कि वे पाॢटयों को बुलाकर खुद कहते थे कि बैलेंस शीटें और रिपोर्ट तैयार करके लाओ, हम करोड़ों की ली गई लिमिट डबल कर देंगे। बस एक बार बड़े साहिब के पास हाजिरी लगवाने जाना पड़ेगा। गोयल ने कहा कि देश और बैंक के साथ गरदारी करने वाले बैंक अधिकारियों के लिए मौत की सजा होनी चाहिए, जबकि ईमानदार और देशप्रेमी बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रोमोशन और उनका सम्मान होना चाहिए। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!