वार आन ड्रग मुहिम के अंतर्गत आयोजित सैमीनार को सफल बनाने में नाकाम रहा प्रशासन

Edited By Punjab Kesari,Updated: 19 Mar, 2018 03:11 PM

failure to make successful seminar organized under war on drug campaign

पंजाब सरकार की तरफ से नशो के खिलाफ शुरू की मुहिम बार आन ड्रग के अंतर्गत आज स्थानीय हरकृष्ण रिजोर्ट में सैमीनार का आयोजन किया गया। इस मौके एसडीएम पिरथी सिंह, डीएसपी अमरजीत सिंह के अलावा कांग्रेसी नेता भी मौजूद थे।

जलालाबाद (सेतिया): पंजाब सरकार की तरफ से नशो के खिलाफ शुरू की मुहिम बार आन ड्रग के अंतर्गत आज स्थानीय हरकृष्ण रिजोर्ट में सैमीनार का आयोजन किया गया। इस मौके एसडीएम पिरथी सिंह, डीएसपी अमरजीत सिंह के अलावा कांग्रेसी नेता भी मौजूद थे। सैमीनार दौरान शहर के अलग -अलग मोहल्लों और गांवों से लोग सैमीनार में भाग लेने के लिए के लिए पहुंचे परन्तु दूसरी तरफ सैमीनार दौरान जिला पुलिस अधिकारी और जिला डिप्टी कमिशनर के न पहुंचने कारण लोगों में काफी निराशा आलम रहा। 

 

इस संबंधित जब मौके पर मौजूद आधिकारियों को जिला पुलिस और प्रशासन के आधिकारियों की गैर मौजुदगी बारे पूछने की कोशिश की गई तो किसी भी अधिकारी ने इस संबंधित स्पष्ट जवाब नहीं दिया और पुलिस की तरफ से यह कहा गया यह सैमीनार एसडीएम कार्यालय की तरफ से है जबकि एसडीएम कार्यालय  के कर्मचारियों का कहना है कि यह प्रोगराम पुलिस प्रशासन की तरफ से फार्म भरे जाने का रखा गया है। 

PunjabKesari
इस मौके एसडीएम पिरथी सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से नौजवान पीढ़ी को नशे से दूर करने और दूसरे नौजवानों को इस मुहिम में खुद शामिल करने के लिए वार आन ड्रग मुहिम की शुरुआत की गई है। इस के अंतर्गत आज के सैमीनार दौरान करीब 1200 लोगों के फार्म भरे गए हैं। उन्होंने कहा कि इन लोगों को वालंटियर का नाम दिया जायेगा और यह वालंटियर अपने आशा -पास नशा बेचने वालों खिलाफ पुलिस को सूचित करेंगे और नौजवानों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे। 


इस मौके जब कांग्रेस पार्टी के सूबा प्रवक्ता राज बख्श कंबोज के साथ सैमीनार दौरान लोगों की समूलियत कम होने संबंधित पूछा गया तो उन्होंने लोकल पुलिस और प्रशाशन की नाकामी को बयान करते कहा कि प्रशासन की तरफ से उन को भी सैमीनार संबंधित सूचित नहीं किया गया और आम पब्लिक के साथ किस तरह बताया होगा। उन कहा कि प्रशासन की जिम्मेवारी बनती है कि जो मुहिम पंजाब सरकार की तरफ से चलाई गई है उसको सफल बनाने के लिए हर तरह प्रयास करें परन्तु यदि आम पब्लिक को ही दरकिनार किया जाने लगा तो फिर किस तरह लोग इस मुहिम के साथ जुड़ पाएंगे। 

PunjabKesari
इस संबंधित जब पंजाब बुद्धिजीवी सेल सेल के सूबा चेयरमैन अनीश सिडाना के साथ बातचीत की गई तो उन कहा कि बार अगेंस्ट ड्रग मुहिम को फरवरी महीनो में शुरू किया गया था और इस के बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की तरफ से अपनी फेसबुक पर  पोस्ट किया गया था कि आम पब्लिक के सहयोग से आधार इस नशो की जड़ को खत्म नहीं किया जा सकता और साथ ही सरकार की तरफ से नौजवानों को नशे से दूर रहने के लिए डोपो मुहिम की शुरुआत की गई है जिस में आम लोगों नं बतौर वालंटियर लिया जा रहा है ताकि वह नशे से दूर रहने और दूसरे को भी नशे से दूर रखने के लिए प्रेरित करन सकें। 

PunjabKesari
यहाँ बताने योग्य है कि सरकार की इस डोपो मुहिम को सफल बनाने का जिंमा पुलिस और प्रशासन के सिर रखा गया है परन्तु जलालाबाद हलके अंदर राजनैतिक खींचतान और प्रशासन की कहीं न कहीं नाकामी सामने आ रही है क्योंकि आज के सैमीनार के दौरान लगाईं गई कुर्सियों आधी खाली पाई गई और जब जिला पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सैमीनार दौरान नहीं पहुँचे तो लोगों ने सैमीनार में उठना शुरू कर दिया। यदि सीधे तौर पर कहा जाये कि प्रशासन इस सैमीनार को सफल बनाने में कामयाब नहीं रहा तो कहना गलत नहीं होगा।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!