पापी पेट का सवालःपढऩे की उम्र में खतरनाक करतब दिखाने को मजबूर प्रवासी बच्चे

Edited By Punjab Kesari,Updated: 15 Jan, 2018 11:24 AM

migrant children forced to show dangerous juggling in age of reading

माघी मेले के पवित्र दिवस पर जहां संगत दूर-दूर से श्री मुक्तसर साहिब के गुरु घर में नतमस्तक होने आती है, वहीं पेट की खातिर दूसरे राज्यों से दुकानें लगाने वाले भी इस मेले का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इतना ही नहीं अपना व अपने परिवार का पेट भरने के...

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा): माघी मेले के पवित्र दिवस पर जहां संगत दूर-दूर से श्री मुक्तसर साहिब के गुरु घर में नतमस्तक होने आती है, वहीं पेट की खातिर दूसरे राज्यों से दुकानें लगाने वाले भी इस मेले का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इतना ही नहीं अपना व अपने परिवार का पेट भरने के लिए कई लोग तो खतरनाक करतब दिखाते हैं जोकि लोगों के लिए महज एक तमाशा ही होते हैं। ऐसे ही खतरनाक करतब दिखाती है 6-7 वर्ष की मासूम बच्ची। बिलासपुर निवासी पूजा रस्से पर बैलेंस बनाकर गीतों की धुन पर नाच कर लोगों का मनोरंजन करती है।

जहां पड़ रही भयानक सर्दी ने लोगों को अपने घरों में बैठने के लिए मजबूर किया हुआ है, वहीं यह नन्ही सी लड़की बिना अपनी जान की परवाह किए रस्से पर नंगे पांव चलकर डांस करते हुए रोजी-रोटी का जुगाड़ कर रही है। भले ही समय की सरकारों द्वारा गरीब परिवारों पर खास कर लड़कियों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए करोडों रुपए खर्च करने के दावे किए जा रहे हैं परंतु ऐसा नजारा देखकर तो शायद यह सब कुछ कागजी बातें ही लगते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!