कर्मचारियों, बिल्डिंग व सामान की कमी से जूझ रहा पंजाब का यह सब-ऑफिस

Edited By Punjab Kesari,Updated: 16 Mar, 2018 12:01 PM

faridkot news

पंजाब भर में पावर कॉम का कहीं सब-आफिस नहीं है। राज्यभर में सब-डिवीजनें ही हैं परन्तु मंडी लक्खेवाली में पावर कॉम का अब तक सब-ऑफिस ही चला आ रहा है जो अब मुलाजिमों की बड़ी कमी से जूझ रहा है और इसकी हालत वैंटीलेटर पर पड़े मरीज जैसी बनी हुई है।

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा): पंजाब भर में पावर कॉम का कहीं सब-आफिस नहीं है। राज्यभर में सब-डिवीजनें ही हैं परन्तु मंडी लक्खेवाली में पावर कॉम का अब तक सब-ऑफिस ही चला आ रहा है जो अब मुलाजिमों की बड़ी कमी से जूझ रहा है और इसकी हालत वैंटीलेटर पर पड़े मरीज जैसी बनी हुई है। उक्त सब-ऑफिस हर तरह की सहूलियतों से खाली पड़ा है। जहां संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों ने इस दफ्तर को अनदेखा किया हुआ है, वहीं राज्य सरकार और राजनीतिज्ञ भी सौतेला सलूक कर रहे हैं। मुलाजिमों की कमी के कारण समूचे कामकाज पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है, क्योंकि दफ्तरी काम चलाने के लिए सिर्फ 2-3 मुलाजिम ही हैं और अपना काम करवाने आए खपतकारों को कोई सुविधा नहीं मिलती। 

एस.डी.ओ. साहब के कमरे की हालत दयनीय
एस.डी.ओ. साहब के कमरे की हालत भी दयनीय है। कंडम हुई इमारत के कारण उक्त दफ्तर में पड़ी फाइलें भी धूल-मिट्टी से बेकार हो रही हैं, क्योंकि उन्हें रखने के लिए अलमारियां आदि नहीं हैं। दीवारों पर नमी है और यहां पड़े कागज खराब हो रहे हैं। पावर कॉम के लक्खेवाली दफ्तर के अधीन इस क्षेत्र के 13 गांव आते हैं जिनमें  मंडी लक्खेवाली, गांव लक्खेवाली, भागसर, गंधड़, सम्मेवाली, नन्दगड़, रत्ताथेड़, खड़ुंज, चक्क खड़ुंज, रोहीवाला, रोड़ांवाली, तेलूपुरा और हलीमवाला आदि शामिल हैं।

बारिश-आंधी में बिजली सप्लाई बहाल करने में लगता है समय
इस क्षेत्र में पिछले 2 दशकों से घरेलू, ट्यूबवैल, दुकानों और वर्कशॉपों के बिजली कनैक्शनों में भारी वृद्धि हो चुकी है। काम ज्यादा बढ़ गया है परन्तु मुलाजिमों की बड़ी कमी है। जब बारिश-आंधी के कारण लाइनें बंद हो जाती हैं तथा बिजली की सप्लाई बहाल करने में समय अधिक लग जाता है और देरी हो जाती है।  

63 मंजूर पद, सिर्फ 12 मुलाजिम चला रहे काम
एस.डी.ओ. गुरमीत सिंह से जब खाली इस सब-ऑफिस में रिक्त पड़े पदों बारे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस दफ्तर में मुलाजिम के कुल 63 पद मंजूर हैं परन्तु इस समय सिर्फ 12 मुलाजिम ही कार्य कर रहे हैं। जे.ई. के 4 पद हैं परन्तु इनमें से 3 रिक्त पड़े हैं और एक जे.ई. ही सभी तरफ कार्य कर रहा है। लाइनमैन के 20 पदों में से 14 जबकि सहायक लाइनमैन के 32 में से 30 पद खाली पड़े हैं। एल.डी.सी. का एकमात्र पद, सेवक व चौकीदारों के भी पद खाली हैं। बिल बांटने वाला भी नहीं है जबकि कैशियर पक्के तौर पर नहीं है। यू.डी.सी. के एक पद पर मुलाजिम कार्य संभाल रहा है। 

लोगों ने उठाई सब-डिवीजन बनाने की मांग 
मंडी लक्खेवाली के समाज सेवक सुखदेव सिंह बराड़, परमजीत सिंह बराड़, गांव नन्दगड़ के जसविन्दर सिंह तथा गांव भागसर के महेन्द्र सिंह छिन्दी मैंबर और जत्थेदार बलकार सिंह ने पंजाब सरकार से मांग की कि बिजली बोर्ड के दफ्तर में खाली पड़े सभी पदों को भरा जाए, सब-आफिस को सब-डिवीजन का दर्जा दिया जाए और उक्त कार्यालय के लिए सरकारी इमारत जल्द बनाई जाए ताकि मुलाजिम और इस दफ्तर में आने वाले लोगों को सुविधा मिल सके। 

क्षेत्र विधायक व डिप्टी स्पीकर भट्टी दें ध्यान 
इस क्षेत्र के विधायक जो पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर हैं, को अपने क्षेत्र में चल रहे बिजली बोर्ड के इस दफ्तर की कमी पर तुरंत ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि आगे गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है व बिजली का लोड बढ़ेगा। जब मुलाजिम कम होंगे तो काम पूरा कैसे होगा। वर्णनीय है कि विधायक के पुत्र अमन भट्टी ने पिछले महीने गांव सम्मेवाली की एक उस मंडी में अपने लाव-लश्कर के साथ छापेमारी की थी जहां बिजली विभाग का सामान रखा हुआ था परन्तु उन्होंने लक्खेवाली स्थित दफ्तर में जाकर वहां की कमी पर ध्यान नहीं दिया। 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!